फैक्ट चेक: पुराना वीडियो कोरोना के दौरान राहत कार्यों से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग देखे जा सकते हैं. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कोरोना महामारी के चलते फंसे हुए गरीब लोगों के लिए राहत कार्य का है, जहां गैर मुस्लिमों को खाना देने से पहले उसमें थूका जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कोरोना वायरस के चलते राहत कार्य का वीडियो, जहां गैर मुस्लिमों को खाना देने से पहले उसमें थूका जा रहा है.
सच्चाई
वायरल वीडियो 15 दिसंबर 2018 से यूट्यूब पर मौजूद है और इसका कोरोना वायरस से जुड़े राहत कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

कोरोना महामारी देश में गंभीर रूप लेती जा रही है. देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 2000 से अधिक हो गई है और अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज के लोग देखे जा सकते हैं. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कोरोना महामारी के चलते फंसे हुए गरीब लोगों के लिए राहत कार्य का है, जहां गैर मुस्लिमों को खाना देने से पहले उसमें थूका जा रहा है.

Advertisement

एक फेसबुक यूज़र ने 'देशभक्त ' नाम के एक ग्रुप में यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: "गरीबों के लिए राहतकार्य में जुटे हमारे देश के इस्लामिक भाई कैसे कोरोना वायरस को आगे फैलाने की कोशिश की जा रही है जरूर देखें और अपनी बंद आंखों को खोलने की कोशिश जरूर करें?"

इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 11000 से ज़्यादा लोग शेयर कर चुके हैं. वॉट्सऐप समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यह वीडियो खूब वायरल है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वीडियो 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है.

एक अन्य फेसबुक यूजर 'Pradeep Bagga ' ने इसी वीडियो को नये कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा, "खाने में थूक फ़ेंक कर कोरोना वायरस को आगे फैलाने की कोशिश की जा रही गरीबों के लिए राहत कार्य में जुटे हमारे देश के इस्लामिक भाई कैसे कोरोना वायरस को आगे फैलाने की कोशिश की जा रही है जरूर देखें और अपनी बंद आंखों को खोलने की कोशिश जरूर करें ?????"

Advertisement

वायरल वीडियो को InVID टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें यही वीडियो यूट्यूब पर मिला, जो 15 दिसंबर 2018 को पोस्ट किया गया था. इस वीडियो के साथ मलयालम भाषा में एक कैप्शन भी लिखा हुआ था, जिसका हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है, 'जो लोग इस्लाम में बरकत का मतलब नहीं समझते हैं, उन्हें ही इस थूके हुए भोजन को खाना चाहिए.'

यही वीडियो जनवरी में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान शाहीन बाग से जोड़कर भी वायरल हुआ था. उस समय भी आजतक ने इस वीडियो की सच्चाई सबके सामने रखी थी. पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है.

हालांकि, यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि यह वीडियो कहां और कब शूट किया गया, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह कम से कम दो साल पुराना वीडियो है जो नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान भी वायरल हो चुका है. इस वीडियो का कोरोना वायरस प्रकोप के चलते हुए लॉकडाउन और इस दौरान के राहत कार्यों से कोई संबंध नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement