कोरोना वायरस के चलते सरकार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कह रही है. कई जगहों पर प्रशासन को इसके लिए सख्त कदम भी उठाने पड़ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर एक चौंकाने वाली पोस्ट वायरल हो रही है.
इस पोस्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने लॉकडाउन का पालन न होने की वजह से सभी घरों में एक अप्रैल से ताला लगाने का आदेश दिया है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि सरकार लोगों को जरूरी सामान मुहैया करवाएगी और अगर इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति बाहर देखा गया, तो उसे गोली मार दी जाएगी.
कई फेसबुक यूजर जैसे Ravendra Sahu ने इस पोस्ट को शेयर किया है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट फर्जी है. मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसे कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं. इस बात का खंडन खुद मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने ट्विटर पर किया है.
शिवराज सरकार का कहना है कि यह अफवाह है और इसे फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (https://www.mohfw.gov.in/) के अभी तक 30 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है.
अर्जुन डियोडिया