मुंबई ट्रैफिक पुलिस को बिश्नोई गैंग की तरफ से एक धमकी भरा मैसेज मिला है, जिसमें कहा गया है कि अगर सलमान खान ने 5 करोड़ रुपए नहीं दिए, तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.
इसी धमकी की सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल है, जिसमें दिखता है कि वो कार के अंदर बैठे हैं. कुछ सिक्योरिटी गार्ड वहां मौजूद लोगों को गाड़ी से पीछे हटने को बोल रहे हैं. कुछ देर बाद उनके बॉडीगार्ड शेरा कार का दरवाजा खोलते हैं और सलमान से कुछ बात करते हैं. इन सब के बीच, सलमान को गाड़ी से बाहर आने में करीब 40 सेकंड का समय लगता है.
लोगों की मानें तो ये हाल ही का एक वीडियो है, जिसमें बाबा सिद्दीकी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद सलमान सख्त सुरक्षा के बावजूद डरे हुए हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले का है. ये सितंबर 2024 का वीडियो है. उस वक्त सलमान खान को चोट लगी हुई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 19 सितंबर, 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. कैप्शन के मुताबिक ये वीडियो उस वक्त का है जब सलमान खान मुंबई से दुबई जा रहे थे. मतलब ये वीडियो बाबा सिद्दीकी की हत्या से 23 दिन पहले का है.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए धमकी दी कि सलमान खान के सभी दोस्त, बिश्नोई गैंग के दुश्मन हैं.
हमें 19 सितंबर के कई सोशल मीडिया पोस्ट मिले जिनमें वायरल वीडियो के लंबा वर्जन को शेयर किया गया था.
साथ ही, हमें इस बारे में छपी कुछ खबरें भी मिलीं. इनमें बताया गया है कि 19 सितंबर की रात को सलमान खान मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए निकले थे. ये वीडियो उसी वक्त का है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त सिकंदर फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जिसके दौरान सलमान की पसलियों में चोट आ गई थी.
आपको याद होगा कि इसी साल अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चली थीं जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी में इजाफा कर दिया गया था.
सलमान खान का वायरल वीडियो 19 सितंबर को शूट हुआ था. उसके एक दिन पहले, यानि 18 सितंबर को उनके पिता सलीम खान को एक बुर्काधारी महिला ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी दी थी. लेकिन, पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि उसने सिर्फ मजाक में धमकी दी थी.
ताजा खबर के मुताबिक 17 अक्टूबर को सलमान खान हाई सिक्योरिटी के साथ बिग बॉस की शूटिंग करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ करीब 60 लोगों की सिक्योरिटी टीम मौजूद थी.
साफ है कि सलमान खान को धमकी तो मिली है, लेकिन जिस वीडियो में सलमान को डरा हुआ बताया जा रहा है वो पुराना है.
संजना सक्सेना