सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर आतंकी हमला हो गया है. ऐसा कहते हुए वो कुछ टूटी-फूटी इमारतों और तबाही की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. दरअसल, भारत में 7 जुलाई को “IndianEmbassyAttack” नाम से एक हैशटैग ट्रेंड हुआ. इसी हैशटैग के साथ लोग कहने लगे कि अफगानिस्तान में हाल ही में भारतीय दूतावास पर आतंकी हमला हुआ है.
वायरल हो रहीं तस्वीरों में टूटी-फूटी इमारतें नजर आ रही हैं. सेना की वर्दी में खड़े लोग हैं. इसके अलावा एक बिल्डिंग में आग लगी हुई भी दिखाई देती है.
ऐसा ही एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर एक व्यक्ति ने लिखा, “काबुल में भारतीय दूतावास पर कायराना हमला. हर भारतीय का दिल उन बहादुरों के लिए धड़क रहा है जिन्होंने देश के लिए जान की बाज़ी लगाई. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. #IndianEmbassyAttack #KabulAttack #SaluteToHeroes.”
हालांकि आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत पर हमले के संदर्भ में जो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं वो सभी पुरानी हैं.
पहली तस्वीर:
इस तस्वीर में किसी टूटे-फूटे ढांचे के पास कई सुरक्षाकर्मियों को देखा जा सकता है. फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ‘Getty Images’ पर मिली. यहां इसे 2009 का बताया गया है. दरअसल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 8 अक्टूबर, 2009 को भारतीय एंबेसी के बाहर एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. वायरल फोटो इसी घटना के बाद उस जगह का निरीक्षण कर रहे पुलिसकर्मियों की है.
दूसरी तस्वीर:
ये तस्वीर हमें स्टॉक फोटो वेबसाइट ‘Alamy’ पर मिली. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक ये फोटो 9 अक्टूबर, 2009 की है यानि काबुल में भारतीय एंबेसी के बाहर हुए धमाके के एक दिन बाद की. इस फोटो में तत्कालीन भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव और अफगानिस्तान में तत्कालीन भारतीय राजदूत जयंत प्रसाद को देखा जा सकता है जो घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे थे.
तीसरी तस्वीर:
ये तस्वीर 2017 की है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जून 2017 में काबुल के वीआईपी इलाके में आत्मघाती कार बम धमाका हुआ था. इस इलाके में कई विदेशी दूतावास हैं. इस धमाके में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई थी और 350 लोग घायल हो गए थे. वायरल तस्वीर जर्मन दूतावास के बाहर की है.
चौथी तस्वीर:
इस तस्वीर में एक इमारत में लगी भीषण आग को देखा जा सकता है. इसमें दो सैनिक भी नजर आ रहे हैं. रिवर्स सर्च करने पर ये हमें Associated Press की फोटो गैलरी में मिली. यहां बताया गया है कि ये फोटो 2014 की है जब अफगानिस्तान के हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला हुआ था. वायरल तस्वीर में अफगानिस्तान के सुरक्षाकर्मी, घटनास्थल पर एक जलते हुए घर को देख रहे हैं.
कैसे फैला ये कन्फ्यूजन?
दरअसल, 7 जुलाई, 2008 के दिन अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर एक बड़ा हमला हुआ था. इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी, भारतीय दूतावास के गेट पर ले जाकर धमाका कर दिया था. हमले में 2 भारतीय अधिकारियों समेत 58 लोग मारे गए थे और 140 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
कुछ लोगों ने इस दिन को याद करते हुए 7 जुलाई 2025 को इस घटना से जुड़ी तस्वीरें शेयर कीं. काफी संभावना है कि इसी दौरान कुछ लोग इसे काबुल स्थित भारतीय दूतावास पर हालिया हमला बता कर शेयर करने लगे और धीरे-धीरे ये भ्रामक खबर वायरल हो गई.
साफ है, अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास पर आतंकी हमले के संदर्भ में जिन तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है वो पुरानी और अलग-अलग घटनाओं की हैं.
फैक्ट चेक ब्यूरो