फैक्ट चेक: जयपुर में लड़की ने बलात्कारियों को उतारा मौत के घाट? मनगढ़ंत है ये कहानी

पोस्ट में लिखी बात को सही मानते हुए लोग ‘कविता’ की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि बलात्कारियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पोस्ट में बताई गई घटना मनगढ़ंत है. जयपुर में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है. तस्वीर में नजर आ रही लड़की कविता राधेश्याम नाम की एक अभिनेत्री हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जयपुर में चार लड़कों ने चलती गाड़ी में कविता नाम की एक 18 वर्षीय लड़की के साथ रेप करने की कोशिश की. लेकिन लड़की ने अपनी इज्जत बचाने के लिए चारों बदमाशों को मार डाला.
सच्चाई
ये कहानी मनगढ़ंत है. जयपुर में हाल में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है. वायरल तस्वीर कविता राधेश्याम नाम की एक अभिनेत्री की है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल के रेप-मर्डर केस के बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि जयपुर में चार लड़कों ने चलती गाड़ी में कविता नाम की एक 18 वर्षीय लड़की का रेप करने की कोशिश की. लेकिन लड़की ने अपनी इज्जत बचाने के लिए चारों बदमाशों को जान से मार डाला. पोस्ट में एक लड़की की दो तस्वीरों के साथ ये दावा किया गया है.

Advertisement

पोस्ट में लिखी बात को सही मानते हुए लोग ‘कविता’ की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि बलात्कारियों के साथ ऐसा ही होना चाहिए. ये पोस्ट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर काफी वायरल है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पोस्ट में बताई गई घटना मनगढ़ंत है. जयपुर में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है. तस्वीर में नजर आ रही लड़की कविता राधेश्याम नाम की एक अभिनेत्री हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल पोस्ट में लिखी बात को हमने कीवर्ड्स के जरिये इंटरनेट पर सर्च किया. लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें हाल फिलहाल में जयपुर की ऐसी किसी घटना के बारे में बताया गया हो. अगर ऐसा वाकई हुआ होता तो ये एक बड़ा मामला होता और इसे लेकर तमाम खबरें छपतीं. 

इसके बारे में हमने आजतक के राजस्थान संवाददाता शरत कुमार से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि जयपुर में ऐसी कोई घटना उनके सामने नहीं आई है. वायरल पोस्ट में दिख रही लड़की की फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें पता चला कि ये फोटो कविता राधेश्याम नाम की एक अभिनेत्री की है. मीडिया खबरों में भी वायरल फोटो को कविता राधेश्याम का बताया गया है.

Advertisement

कविता राधेश्याम ने खुद भी अपनी एक्स प्रोफाइल पर इस फोटो को 2019 में भूटान का बताकर शेयर किया था. हमने कविता राधेश्याम से संपर्क करने की कोशिश भी की है. अगर उनका जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट कर दिया जाएगा.

इसके अलावा हमें ये भी पता चला कि कुछ महीनों पहले ठीक इसी कैप्शन के साथ अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरों को शेयर किया गया था. ऐसा ही एक पोस्ट गैब्रिएला नताली नाम की एक तमिल अभिनेत्री की फोटो के साथ वायरल हुआ था. वायरल पोस्ट भी कुछ महीनों पहले से फेसबुक पर शेयर किया जा रहा है.

यहां ये बात साफ हो जाती है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और हत्या के मामले की आड़ में ये भ्रामक पोस्ट शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement