पाकिस्तान में विवादास्पद चुनाव होने के बाद 4 मार्च 2024 को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मगर क्या शहबाज के शपथग्रहण समारोह में "गायत्री मंत्र" का जाप किया गया? सोशल मीडिया पर गायत्री मंत्र गा रही एक महिला का वीडियो इन्हीं दावों के साथ खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहे पोस्टर पर पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्नाह की तस्वीर देखी जा सकती है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह श्रीमती नरोदा मालिनी द्वारा गाए "गायत्री महा मंत्र" से शुरू हुआ। अब पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर सभी समारोहों में इसके पाठ के महत्व को मान्यता दे दी है।" इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो पाकिस्तानी पीएम के शपथग्रहण समारोह का नहीं है. ये कराची में 2017 के हुए एक होली समारोह का वीडियो है, जहां तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मौजूद थे.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 18 मार्च 2017 के एक एक्स पोस्ट में मिला. इसमें लिखा था, "पाकिस्तान में होली समारोह में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की उपस्थिति में हिंदू महिला ने अत्यधिक प्रतिष्ठित सार्वभौमिक गायत्री मंत्र का पाठ किया."
वीडियो में गायत्री मंत्र खत्म होने के बाद नवाज शरीफ को तालियां बजाते देखा जा सकता है. इससे ये बात तो यहीं साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि सात साल पुराना है.
इस जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने से हमें पाकिस्तान के "Dunya News" की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें नवाज शरीफ को होली कार्यक्रम में हिस्सा लेते देखा जा सकता है. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाला जिन्नाह का पोस्टर देखा जा सकता है. पोस्टर पर अंग्रेजी में लिखा है, "हैप्पी होली. मुहम्मद नवाज शरीफ (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) का हार्दिक स्वागत है".
इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये कार्यक्रम 14 मार्च 2017 को होली के अवसर पर कराची में हुआ था, जिसका आयोजन पाकिस्तान के हिन्दू समुदाय ने किया था. नवाज शरीफ भी इस समारोह में शामिल हुए थे.
हमने गायिका नरोधा मालिनी से संपर्क किया जिनका नाम वायरल पोस्ट में भी है, और उन्होंने वीडियो में अपना परिचय भी दिया है. नरोधा के आधिकारिक फेसबुक पेज के मुताबिक, नरोधा कराची, पाकिस्तान में रहती हैं. उनके पेज पर उनके गानों की कई वीडियो देखे जा सकते हैं.
आजतक से बात करते हुए नरोधा मालिनी ने 2017 के उस कार्यक्रम को याद किया जब उन्होंने पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के सामने गायत्री मंत्र गाया था. वायरल दावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये दावे फर्जी हैं, मेरा ये वीडियो 2017 के होली समारोह का है." मालिनी ने गायत्री मंत्र गाने के बारे में 2017 में बीबीसी को एक इंटरव्यू भी दिया था.
हमारी पड़ताल से साफ हो जाता है कि पाकिस्तान पीएम के शपथग्रहण समारोह में गायत्री मंत्र का जाप नहीं किया गया. वायरल वीडियो सात साल पुराना है और कराची के एक होली समारोह का है.
सत्यम तिवारी