फैक्ट चेक: अनंत-राधिका की शादी की आड़ में इंस्टाग्राम पर चलाया जा रहा फ्री रिचार्ज का फर्जीवाड़ा

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं जिनके जरिये कहा जा रहा है कि अंबानी परिवार ने शादी का खर्चा जियो रिचार्ज के दाम बढ़ाकर निकाला है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एयरटेल और जियो “cbsetak.org” नाम की एक वेबसाइट के जरिये फ्री रिचार्ज दे रहे हैं.
सच्चाई
न तो ये वेबसाइट और न ही कोई टेलिकॉम ऑपरेटर इस तरह का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बन रहे हैं, जिनके जरिये कहा जा रहा है कि अंबानी परिवार ने शादी का खर्चा जियो रिचार्ज के दाम बढ़ाकर निकाला है. इसी बीच इंस्टाग्राम  पर एक वीडियो काफी वायरल हो गया है जिसमें फ्री में अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज करने का जुगाड़ बताया जा रहा है.

वीडियो की शुरुआत में अनंत-राधिका की फोटो के साथ कहा जा रहा है- “इन लोगों ने हमारे रिचार्ज के पैसे से अपनी शादी में सोने के कपड़े पहने. लेकिन अब एक वेबसाइट से लोग फ्री में अपने नंबर का रिचार्ज कर सकते हैं”.

Advertisement

आगे बताया गया है कि फ्री रिचार्ज के लिए यूजर को पहले इस वीडियो को लाइक करना पड़ेगा और कमेंट में अपने टेलिकॉम ऑपरेटर का नाम बताना होगा. इसके बाद “cbsetak.org” नाम की वेबसाइट पर जाकर फ्री रिचार्ज के ऑप्शन को चुनना होगा. यहां यूजर को अपना मोबाइल नंबर, टेलिकॉम ऑपरेटर और मनचाहा रिचार्ज प्लान बताकर जानकारी सबमिट करनी होगी. इन सभी स्टेप्स फॉलो करने पर बिना एक पैसा दिए आपका नंबर रिचार्ज हो जाएगा. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इसी के जैसा एक दूसरा वीडियो भी इंस्टाग्राम पर जमकर शेयर किया हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि एयरटेल और जियो अपने ग्राहकों को तीन महीने का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं, वो भी हर दिन चार जीबी इंटरनेट के साथ. इस वीडियो में “bazartak”  नाम की किसी वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी देने की बात कही गई है. ठीक वैसे ही जैसे ऊपर वाले वीडियो में बताया गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इन दोनों ही वीडियोज में झूठे दावे किए जा रहे हैं. टेलिकॉम ऑपरेटर ऐसा कोई फ्री रिचार्ज ऑफर नहीं दे रहे हैं.


कैसे पता की सच्चाई?

सबसे पहले हम cbsetak.org  नाम की इस वेबसाइट पर गए जैसा कि वायरल वीडियो में कहा गया है. यहां अपना मोबाइल नंबर, टेलिकॉम ऑपरेटर और रिचार्ज प्लान भरने की जगह दी गई है. लेकिन यहां सबमिट बटन पर क्लिक करने बाद एक मैसेज आता है कि “ लगता है आपने फ्री रिचार्ज वाली रील को लाइक, उस पर ‘Yes’ कमेंट और पांच लोगों को शेयर नहीं किया है. अगर आप ऐसा करते हैं तो रिचार्ज हो जाएगा”.

यहीं से ये गड़बड़झाला समझ में आने लगता है कि ये कोई फ्री रिचार्ज नहीं बल्कि फर्जीवाड़ा है. ये लोगों को बेवकूफ बनाकर लाइक, कमेंट और शेयर बटोरने का तरीका भर है, जिससे रील की रीच बढ़ाई जा सके.  


साथ ही, अगर मोबाइल नंबर डालने वाली जगह पर आप कुछ भी, कैसा भी नंबर डालते हैं तो ये कोई एरर मैसेज नहीं दिखाता, बल्कि इसे आसानी से सबमिट भी किया जा सकता है. सही जानकारी डालने पर आपके नंबर का गलत इस्तेमाल हो सकता है और जिसके साथ आप ये वीडियो शेयर करेंगे, वो भी इस फर्जीवाड़े में फंस सकता है.

Advertisement


हमने पाया कि दूसरे वीडियो में भी जिस “bazartak” वेबसाइट पर जाकर फ्री रिचार्ज लेने की बात कही गई है वो खुल नहीं रही. लेकिन कोई भी टेलिकॉम कंपनी ऐसे फ्री रिचार्ज नहीं देती है. अगर वाकई कंपनी को अपने ग्राहकों को कोई फायदा देना होगा तो इस बारे में कंपनी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स या वेबसाइट के जरिये जानकारी देगी. या इस बारे में मीडिया संस्थान खबरें भी छापते हैं. फ्री रिचार्ज से संबंधित इस तरह के फर्जी दावे सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुके हैं. उस वक्त भी आजतक ने इनकी सच्चाई बताई थी.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement