फैक्ट चेक: क्या ये है अन्वी कामदार का वो जानलेवा वीडियो जिसे शूट करने के दौरान हो गई उनकी मौत?

बीते दिनों मुंबई की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की एक झरने के पास मौजूद खाई में गिरने से मौत हो गई थी. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये वही जानलेवा वीडियो है जिसे शूट करने के दौरान अन्वी का पैर फिसला था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वही जानलेवा वीडियो है जिसे शूट करने के दौरान सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार का पैर फिसला और खाई में गिरने से उनकी मौत हो गई.
सच्चाई
ये वीडियो अन्वी कामदार का नहीं बल्कि एक अमेरिकी महिला का है जो 2016 में हवाई द्वीप के एक झरने में गिर गई थीं. इस हादसे में उनकी जान बच गई थी.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

बीते दिनों मुंबई की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अन्वी कामदार की एक झरने के पास मौजूद खाई में गिरने से मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि अन्वी, महाराष्ट्र के रायगढ़ में स्थित कुंभे झरने के पास वीडियो बनाने गई थीं और इसी दौरान पैर फिसलने से वे 300 फीट गहरी खाई में जा गिरीं.

इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये वही जानलेवा वीडियो है जिसे शूट करने के दौरान अन्वी का पैर फिसला था. वीडियो में एक लड़की किसी हरे भरे इलाके में एक बड़े पत्थर पर चलती दिख रही है. आसपास पानी भी बह रहा है. इसी वजह से अचानक लड़की का पैर फिसल जाता है और वो नीचे खाई में गिर जाती है. आखिर में ऐसा लगता है कि लड़की पानी में डूब रही है.

Advertisement

वीडियो के साथ कुछ फेसबुक यूजर्स ने लिखा है, “रील की लालसा किसी की ज़िंदगी भी खतम कर सकती है। वीडियो में दिख रही लड़की अन्वी कामदार हैं जो मुंबई की रहने वालीं थीं। ये Instagram Influencer थीं और यात्रा के समय रील बनाती थीं। अन्वी रायगढ़ में घूमने गई थी और  रील बनाते समय 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं और उनकी मृत्यु हो गई। जीवन अनमोल है,बड़ी मुश्किल से मिलता है, इस बात को हम सदा याद रखें।”

इन्हीं जैसे दावों के साथ वीडियो को एक्स पर भी शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अन्वी कामदार का नहीं बल्कि एक अमेरिकी महिला का है जो 2016 में हवाई द्वीप के एक झरने में गिर गई थीं. इस हादसे में उनकी जान बच गई थी.

Advertisement

कैसे पता चली सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. खबरों में वीडियो में फिसलती हुई दिख रही महिला का नाम हीथर फ्राईसन बताया गया है. एबीसी न्यूज की 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, 26 साल की हीथर, हवाई में 50 फीट नीचे एक झरने में फिसलकर गिर गई थीं. उनकी 10 पसलियां टूट गई थीं और काफी चोटें आई थीं. घटना के वक्त हीथर को दो हाइकर्स ने बचाया था.

हादसे के वक्त उनके पास गो प्रो कैमरा था जिसमें ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. हीथर के साथ ये हादसा 28 फरवरी 2016 को हुआ था. ठीक एक साल बाद इस घटना को याद करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था जिसे नीचे देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो, हीथर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी मौजूद है. उनका ये वीडियो 2019 में वायरल हुआ था. हीथर अमेरिका के शिकागो से आती हैं और एक बीच वॉलीबॉल प्लेयर हैं.

इस तरह हमारी जांच में ये स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो को अन्वी कामदार से जोड़कर  भ्रामक दावा किया जा रहा है.
 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement