फैक्ट चेक: कृषि विधेयकों के पास होते ही अडानी ग्रुप के अनाज गोदाम बनाने का दावा है गलत
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स लिमिटेड एक दशक से अधिक पुराना है और पंजाब के मोगा सहित सात शहरों में इसके अनाज गोदाम (silos) हैं.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
अडानी एग्री पंजाब में 2007 से ही अनाज गोदाम चला रही है. यह हाल-फिलहाल में नहीं बना है.
धीष्मा पुज़क्कल