फैक्ट चेक: क्या विंस्टन सिगरेट के आविष्कारक, ट्रेडमिल के आविष्कारक से ज्यादा समय तक जिंदा रहे थे? इस लिस्ट पर न करें यकीन

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि विंस्टन सिगरेट बनाने वाले का निधन तो बाद में हुआ लेकिन पहले ट्रेड मिल बनाने वाले का निधन हो गया है. मसलन, इस तरह के दावे इसलिए किए जा रहे हैं कि आप सिगरेट भी पीयेंगे तो ज्यादा जीयेंगे और व्यायाम करेंगे तो उसका नुकसान ही होगा. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इस तरह के दावों की पड़ताल की.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जब मन करे, समोसा-कचौड़ी वगैरह खा लेना चाहिए क्योंकि ट्रेडमिल और जिम्नास्टिक्स के आविष्कारक, 54 और 57 वर्ष की आयु में ही चल बसे थे. वहीं, केएफसी रेस्टोरेंट चेन के आविष्कारक की मृत्यु 94 वर्ष में और चॉकलेट स्प्रेड ब्रांड न्यूटेला के आविष्कारक की मृत्यु 88 वर्ष में हुई थी.
सच्चाई
इस लिस्ट में ज्यादातर हस्तियों के निधन की उम्र गलत बताई गई है. इसमें खेलों और फिटनेस से संबंधित हस्तियों के निधन की उम्र घटा दी गई है, वहीं सेहत के लिए नुकसानदेह समझी जाने वाली चीजें बनाने वालों के निधन की उम्र बढ़ा दी गई है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

अगर कोई आपसे कहे कि फिटनेस से जुड़ी चीजों का आविष्कार करने वालों की तुलना में शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली चीजें बनाने वाले लोग ज्यादा लंबे वक्त तक जीये, तो क्या आप यकीन करेंगे?  

एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. इसमें लिखा है कि जब मन करे, कचौड़ी-जलेबी जैसी तली-भुनी चीजें खा लेनी चाहिए. बिना इस बात की परवाह किए कि इससे सेहत खराब होगी.

Advertisement

पोस्ट में लिखी बातों को सच मानते हुए सवाल उठाया गया है कि डॉक्टर इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचे कि व्यायाम जीवन को लम्बा खींचता है. खबर लिखे जाने तक इस फेसबुक पोस्ट को करीब 5000 लोग शेयर कर चुके थे.  ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल पोस्ट में ज्यादातर मशहूर हस्तियों के निधन के वक्त की उम्र गलत बताई गई है. इसमें जहां ज्यादातर खेलों और फिटनेस से संबंधित हस्तियों के निधन की उम्र घटा दी गई है, वहीं सेहत के लिए नुकसानदेह समझी जाने वाली चीजें बनाने वालों के निधन की उम्र बढ़ा दी गई है, ताकि ऐसा लगे कि वो ज्यादा समय तक जिंदा रहे.

तो आइए, एक-एक करके वायरल पोस्ट में किए गए दावों की सच्चाई जानते हैं.  

Advertisement

दावा: ट्रेडमिल के आविष्कारक का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.

सच्चाई: एक्सरसाइज के लिए इस्तेमाल होने वाली ट्रेडमिल को लोकप्रिय बनाने और उसे आम घरों तक पहुंचाने का श्रेय अमे​रिकी मेकैनिकल इंजीनियर विलियम स्टॉब को जाता है. 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, उनकी मृत्यु 19 जुलाई, 2012 को 96 वर्ष की उम्र में हुई थी.

विलियम स्टॉब से पहले सर विलियम क्यूबिट, रॉबर्ट ब्रूस और वेन क्विंटन ने भी ट्रेडमिल के अपने-अपने वर्जन बनाए थे. इन तीनों की मृत्यु, 76 (1861)87 (2004) और 94 (2015) साल की आयु में हुई थी.  

जाहिर है, ट्रेडमिल के आविष्कार से जुड़े किसी भी प्रमुख व्यक्ति का निधन 54 वर्ष की उम्र में नहीं हुआ था.  

दावा: जिम्नास्टिक के आविष्कारक का निधन 57 वर्ष की आयु में हुआ था.

सच्चाई: वैसे तो जिम्नास्टिक्स का लंबा इतिहास है, लेकिन जर्मनी के Friedrich Ludwig Jahn को 'फादर ऑफ जिम्नास्टिक्स' माना जाता है. उन्होंने जिम्नास्टिक्स से जुड़े पैरलेल बार्स, रिंग्स, बैलेंस बीम आदि उपकरणों का आविष्कार किया था. उनका निधन 15 अक्टूबर, 1852 को 74 वर्ष की उम्र में हुआ था.

दावा: विश्व शरीर सौष्ठव चैंपियन का निधन 41 वर्ष की आयु में हुआ था.

सच्चाई: वायरल पोस्ट में किसी विश्व शरीर सौष्ठव चैंपियन यानी 'वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैम्पियन' का नाम नहीं बताया गया है. हालांकि ये बात सच है कि दुनिया के कई मशहूर बॉडीबिल्डर्स का अलग-अलग कारणों से बेहद कम उम्र में निधन हो गया था. ऐसे ही कुछ बॉडी​ बिल्डर्स के बारे में यहां और यहां पढ़ा जा सकता है. अक्टूबर 2023 में 'मिस्टर ​तमिल नाडु' रह चुके एक बॉडी बिल्डर का 41 वर्ष की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट के चलते अचानक निधन हो गया था.

Advertisement

क्या बॉडीबिल्डिंग सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है?

एबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिस्पर्धाओं के लिए बॉडीबिल्डिंग करने वाले लोग कई बार जरूरत से ज्यादा कड़ी ट्रेनिंग और सख्त डाइटिंग करते हैं, जिसके कई बार गंभीर दुष्प्रभाव भी देखने को मिलते हैं.  

दावा: विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर डिएगो माराडोना का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.

सच्चाई: ये बात सच है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मौत से कुछ वक्त पहले ही उनका ब्रेन क्लॉटिंग से संबंधित सफल ऑपरेशन हुआ था. उन्हें शराब की लत भी थी.  

दावा: जब फास्ट फूड चिकन रेस्टोरेंट चेन केएफसी के आविष्कारक कर्नल हारलैंड सैंडर्स की मृत्यु हुई, तब वो 94 वर्ष के थे.  

सच्चाई: केएफसी के संस्थापक कर्नल सैंडर्स का निधन 16 दिसंबर, 1980 को 90 वर्ष की उम्र में हुआ था.

दावा: हेजलनट कोको स्प्रेड 'न्यूटेला' ब्रांड के आविष्कारक 88 वर्ष की आयु तक जिंदा रहे थे.

सच्चाई: हेजलनट कोको स्प्रेड 'न्यूटेला' इटली की 'फेरेरो' कंपनी का प्रोडक्ट है. सबसे पहले इस कंपनी के संस्थापक पिएट्रो फेरेरो ने कोको और हेजलनट मिलाकर एक प्रोडक्ट बनाया था.

बाद में पिएट्रो के बेटे माइकल फेरेरो ने इसमें तब्दीली करके इसे साल 1964 में न्यूटेला के रूप में लॉन्च किया. माइकल को 'फादर ऑफ न्यूटेला' कहा जाता है. उनका निधन 89 वर्ष की उम्र में हुआ था.

Advertisement

वहीं, कंपनी के संस्थापक पिएट्रो का निधन 50 साल की उम्र में हुआ था.

दावा: सिगरेट निर्माता विंस्टन का निधन 102 वर्ष की आयु में हुआ था.

सच्चाई: विंस्टन ब्रांड की शुरुआत साल 1954 में 'आर जे रेनॉल्ड्स टोबैको' कंपनी ने की थी. उस वक्त इस कंपनी के प्रमुख बोमैन ग्रे जूनियर थे. उनका निधन 1969 में 62 वर्ष की आयु में हुआ था. वहीं, इस कंपनी के संस्थापक आर जे रेनॉल्ड्स की मृत्यु 29 जुलाई, 1918 को 68 साल की उम्र में कैंसर से हुई थी.

दावा: अफीम के आविष्कारक की मृत्यु 116 वर्ष की आयु में भूकंप के चलते हुई थी.

सच्चाई: दुनिया में अफीम का इस्तेमाल सैकड़ों सालों से किया जा रहा है. इसका कोई आविष्कारक नहीं है, लिहाजा ये बात पूरी तरह मनगढ़ंत है कि इसका आविष्कार करने वाला व्यक्ति 116 वर्ष की आयु में भूकंप से मरा था.

दावा: विश्व प्रसिद्ध ब्रांडी ब्रांड हेनेसी के आविष्कारक का निधन 98 वर्ष की आयु में हुआ था.  

सच्चाई: ब्रांडी बनाने वाली कंपनी हेनेसी की स्थापना रिचर्ड हेनेसी नामक शख्स ने 1765 में की थी. रिचर्ड का निधन 1800 में करीब 76 वर्ष की उम्र में हुआ था.

जाहिर है, हेनेसी के आविष्कारक का निधन 98 वर्ष में होने की बात पूरी तरह बेबुनियाद है.

दावा: एमडीएच मसाले के मालिक की मृत्यु 98 वर्ष में हुई थी.

सच्चाई: एमडीएच मसाले के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन 3 दिसंबर, 2020 को हुआ था. कुछ खबरों में उनकी मौत के वक्त की उम्र 97 तो कुछ में 98 लिखी है. यानी, वायरल पोस्ट की ये बात तकरीबन सही है.

Advertisement

इससे पहले साल 2021 में न्यूज एजेंसी रॉयटर्स और एएफपी भी इस दावे की सच्चाई बता चुकी हैं.  

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement