फैक्ट चेक: क्या बेगूसराय में कन्हैया के दोस्त जिग्नेश मेवाणी की पिटाई हुई?

दैनिक भारत नाम के एक न्यूज़ ब्लॉग ने भी सोशल मीडिया की इन पोस्ट्स को आधार बनाते हुए खबर छापी लेकिन उन्होंने बार बार ज़िक्र किया कि वे इस खबर के सच होने की पुष्टि न कर पाए.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जिग्नेश मेवाणी को बेगूसराय के युवाओं ने पीटा
सच्चाई
ये तस्वीर गुजरात के अहमदाबाद की है जिसे फरवरी 2018 में क्लिक किया गया था.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है जिसमें वे लोगों से उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो के साथ दावा ये किया जा रहा है कि जिग्नेश मेवाणी और उनके साथियों को बेगूसराय के युवाओं ने जमकर पीटा. इस फोटो को ट्विटर यूजर मुरारी शरण शुक्ल ने ट्वीट किया.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है. फोटो बेगूसराय की नहीं अहमदाबाद की है. इस ट्वीट को लगभग 400 से भी ज़्यादा लोगों ने रीट्वीट किया. पोस्ट के साथ लिखा गया- "ये गुजरात नहीं है, बेगूसराय की धरती है. यहां के लोग बतियाते कम हैं लतियाते ज़्यादा हैं."

Advertisement

फोटो का आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.

पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के समर्थन के लिए गुरुवार को विधायक जिग्नेश मेवाणी बेगूसराय पहुंचे. कन्हैया सीपीआई के टिकट से वहां चुनाव लड़ रहे हैं.

इस फोटो को फेसबुक के एक पेज मोदीनामा ने भी शेयर किया जिसे अब तक लगभग 300 लोगों ने शेयर किया है.

दैनिक भारत नाम के एक न्यूज़ ब्लॉग ने भी सोशल मीडिया की इन पोस्ट्स को आधार बनाते हुए खबर छापी लेकिन उन्होंने बार बार ज़िक्र किया कि वे इस खबर के सच होने की पुष्टि न कर पाए.

गूगल रिवर्स इमेज सर्च तकनीक का इस्तेमाल करते हुए AFWA असली फोटो तक पहुंचा. यह फोटो दरअसल अहमदाबाद गुजरात का है जिसे फरवरी 2018 में क्लिक किया गया था.

18 फरवरी 2018 को वडगाम के विधायक और उनके साथियों को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मेवाणी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. ये खबर तब प्रमुखता से छपी थी.

Advertisement

ख़बरों की हेडलाइन को यूट्यूब पर खोजते हुए AFWA एक वीडियो तक पहुंची जिसे कई समाचार चैनलों ने चलाया था. उन्हीं में से एक वीडियो न्यूज़ 24 का मिला. इस वीडियो से साफ़ हो गया कि ये फोटो इस वीडियो से लिया गया एक स्क्रीनशॉट है. वीडियो में 23वें सेकंड पर आप फोटो का फ्रेम देख सकते हैं.

जिग्नेश मेवाणी ने खुद इस फोटो को उस समय ट्वीट किया था.

इन सब तथ्यों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि वायरल हुई फोटो भ्रामक है और बेगूसराय में जिग्नेश मेवाणी के साथ कोई मारपीट नहीं हुई.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement