फैक्ट चेक: चीन में नए साल के जश्न का वीडियो महाकुंभ का बताकर हुआ वायरल
एक सोशल मीडिया यूजर ने 1 जनवरी को वायरल वीडियो शेयर करते हुए इसे चीन के नानचांग शहर का बताया था. हमें चीनी वेबसाइट Xigua पर भी इसी जश्न से मिलते जुलते वीडियो मिले. यहां बताया गया है कि ये जश्न नानचांग की Zhongshan रोड पर मनाया गया.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
ये वीडियो महाकुंभ तो क्या, भारत का ही नहीं है. ये चीन के नानचांग शहर में हुए नए साल के जश्न का वीडियो है.
फैक्ट चेक ब्यूरो