किसी ज्वेलरी शोरूम से निकाल कर कार में बैठाए जा रहे खून से लथपथ शख्स का विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये वीडियो कर्नाटक के 'कल्याण ज्वैलर्स' शोरूम का है जहां एक बम धमाका हुआ है.
वीडियो में दिख रहे शोरूम में चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. साथ ही, कई लोग घबराए हुए, बदहवास से बाहर निकल रहे हैं.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को आतंकी हमले का एंगल दे रहे हैं. ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के बाद राज्य में अब आतंकियों ने एक और बम धमाके को अंजाम दिया है. लोग तंज कस रहे हैं कि कांग्रेस को चुनना मौत को चुनने जैसा है और अगर हर राज्य में ऐसे धमाके करवाने हों तो कांग्रेस और उसके गठबंधन को चुनें.
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम में ब्लास्ट. कर्नाटका के बेल्लारी में हुआ विस्फोट. कई ज़ख़्मी जाँच जारी. Kalyan jewellers blast कॉंग्रेस की सरकार आते ही बम धमाके हो रहे है कॉंग्रेस ममता बानो अखलेश खान चारा चोर ये सब इस्लामिक जिहादियों की पार्टी है इनको वोट मत देना."
ऐसे ही दो पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि बेल्लारी, कर्नाटक के कल्याण ज्वैलर्स शोरूम की ये घटना एयर कंडिशनर की रिपेयरिंग के दौरान धमाका होने की वजह से हुई है. बेल्लारी के एसपी रंजीत कुमार बंदारू ने खुद "आजतक" से इस बात की पुष्टि की है कि कल्याण ज्वैलर्स में बम धमाके या आंतकी साजिश की बात बेबुनियाद है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो के कुछ हिस्से "हिन्दुस्तान टाइम्स कन्नड़" के यूट्यूब चैनल पर मौजूद इस घटना से संबंधित रिपोर्ट में मिले. इस वीडियो का टाइटल है- “कल्याण ज्वैलर्स, बेल्लारी में एसी ब्लास्ट.”
इस वीडियो में शोरूम के बाहर खड़े पुलिसवाले, दमकलकर्मी और स्थानीय लोग देखे जा सकते हैं. हर तरफ कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हैं.
इस रिपोर्ट में शोरूम की बिल्डिंग का बाहर से बनाया गया वीडियो भी है जिसमें अंग्रेजी और कन्न्ड़ भाषा में "कल्याण ज्वैलर्स" लिखा हुआ है.
"एशियानेट न्यूजेबल" के अनुसार, ये धमाका स्टोर के सेंट्रल एयर कंडिशनिंग सिस्टम में गैस रीफिलिंग के दौरान हुआ. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में अहमद बाशा, सैयद तबरेज बाशा, सैयद जुबैर, अरुण और निंगप्पा घायल हुए हैंं, और अहमद बाशा की हालत गंभीर है. सभी घायलों को वीआईएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एशियानेट न्यूजेबल की रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि इस घटना में कोई साजिश नहीं पाई गई है.
"कन्नड़ प्रभा" और "टाइम्स नाउ" की खबरों में भी इसे एसी की रीफिलिंग के दौरान हुआ हादसा बताया गया है.
कर्नाटक पुलिस का क्या कहना है?
कर्नाटक पुलिस ने भी अपने एक ट्वीट में इस घटना को लेकर स्पष्टीकरण दिया है. इसमें लिखा है, "इस घटना की वजह एयर कंडिशनर की गैस से हुआ धमाका है. बेल्लारी के एसपी ने खुद मौके पर जाकर इसकी पुष्टि की है और मामले की जांच चल रही है. कृपया न ही अफवाहें फैलाएं और न ही इन पर ध्यान दें."
हमने इस बारे में और जानकारी के लिए बेल्लारी के एसपी रंजीत कुमार बंदारू को कॉल किया. उन्होंने कल्याण ज्वैलर्स में बम धमाका होने की बात से साफ इंकार किया. उन्होंने "आजतक" को बताया, "शोरूम में एसी की रिपेयरिंग का काम चल रहा था. टेक्नीशियन उसमें गैस भर रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में बरती गई लापरवाही के मद्देनजर कल्याण ज्वैलर्स शोरूम और एसी सर्विस सेंटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है."
साफ है, कर्नाटक में एसी रिपेयरिंग के दौरान हुए धमाके की घटना को आतंकी हमला बताकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.
ज्योति द्विवेदी