फैक्ट चेक: सिंदूर बांटने पर बिहार में पिटे बीजेपी पदाधिकारी? पांच साल पुराना है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बिहार में सिंदूर बांटने गए बीजेपी के पदाधिकारियों को महिलाओं ने पीटकर भगा दिया. आजतक की टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिहार में सिंदूर बांटने गए बीजेपी के पदाधिकारियों को महिलाओं ने पीटकर भगा दिया.
सच्चाई
ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2020 का है, जब बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनाव प्रचार के लिए गई बीजेपी की एक गाड़ी को नाराज महिलाओं ने भगा दिया था. 

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

पिछले कुछ दिनों से खबरें चल रही थीं कि बीजेपी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का प्रचार करने के लिए घरों में महिलाओं को सिंदूर पहुंचाने का अभियान शुरू करने वाली है. लेकिन, 30 मई को इस दावे पर विराम लग गया जब सरकार ने इसे फेक बता दिया. 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि बिहार में सिंदूर बांटने गए बीजेपी के पदाधिकारियों को महिलाओं ने पीटकर भगा दिया. 

Advertisement

वायरल वीडियो में किसी रिहायशी इलाके में एक गाड़ी दिख रही है, जिसपर बीजेपी के पोस्टर लगे हैं और चुनाव चिन्ह कमल बना है. सड़क पर कुछ महिलाएं खड़ी दिख रही हैं जो गाड़ी में बैठे लोगों को बुरा-भला कह रही हैं. वीडियो के आखिर में कुछ अन्य लोग गाड़ी पर लगे पोस्टर को फाड़ देते हैं और गाड़ी वहां से चली जाती है.

वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “बिहार में भाजपा के पदाधिकारी सिंदूर बांट रहे थे तो बिहार की महिलाओं ने जमकर की ठुकाई. भाजपा भगाओ देश बचाओ”. इस दावे के साथ वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर काफी शेयर हो रहा है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अभी का नहीं, बल्कि 2020 का है जब बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनाव प्रचार के लिए गई बीजेपी की एक गाड़ी को इन नाराज महिलाओं ने भगा दिया था. 

Advertisement

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि इसे कई लोगों ने अक्टूबर 2020 में भी शेयर किया था. 

एक फेसबुक पेज से 24 अक्टूबर, 2020 को इस वीडियो का लंबा वर्जन शेयर किया गया था. पोस्ट में बताया गया है कि ये वीडियो मुजफ्फरपुर के कुढ़नी इलाके का है, जहां एक गांव में जब बीजेपी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता की चुनाव प्रचार की गाड़ी पहुंची तो महिलाओं ने गालियां देकर उन्हें भगा दिया.

उस समय कई और भी लोगों ने इसी जानकारी के साथ वीडियो के लंबे वर्जन को शेयर किया था. इस वीडियो की शुरूआत में एक आदमी को केदार गुप्ता का नाम बोलते हुए भी सुना जा सकता है. गाड़ी पर ‘आत्मनिर्भर बिहार’ के पोस्टर लगे दिख रहे हैं जिन्हे बाद में लोग फाड़ देते हैं.

इस घटना को लेकर 25 अक्टूबर, 2020 को जनसत्ता ने एक खबर भी छापी थी. इस खबर में लिखा है कि इन महिलाओं का कहना था कि पांच साल में चुनाव के समय ही विधायक को उनकी याद आई, लेकिन इससे पहले उनकी कोई सुध नहीं ली गई. वीडियो के लंबे वर्जन में भी एक महिला को ये कहते हुए सुना जा सकता है. 

उस समय बिहार में विधानसभा चुनाव चल रहे थे. बीजेपी ने कुढ़नी से केदार प्रसाद गुप्ता को खड़ा किया था. लेकिन वो चुनाव हार गए थे. मगर 2022 में इस सीट पर उपचुनाव हुए और केदार प्रसाद गुप्ता चुनाव जीत गए. 

Advertisement

इस तरह ये बात साबित हो जाती है कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement