किसी कार में बैठी भोजपुरी गाने पर झूमती हुई एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. लोगों की मानें तो ये महिला जमुई, बिहार की बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह हैं. एक व्यक्ति ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए फेसबुक पर ये वीडियो शेयर कर लिखा, “बिहार बीजेपी की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह. भाजपा के संस्कार और ऐसी महिलाओं की भाजपा में जरूरत है.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में दिख रही महिला बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह नहीं, बल्कि एक भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर इसका लंबा वर्जन मिला. यहां इसे 25 दिसम्बर, 2022 को शेयर किया गया था और बताया गया था कि ये यामिनी सिंह हैं. यामिनी सिंह एक अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. यूट्यूब पर हमें यामिनी सिंह के और भी कई वीडियो मिले, जिनमें वो कार में बैठकर अलग-अलग गानों पर झूमती हुई नजर आ रही हैं. इनमें से कई वीडियोज में उन्हें वायरल वीडियो वाले कपड़ों में देखा जा सकता है.
थोड़ा और खोजने पर हमें 28 नवंबर, 2022 का एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला. पोस्ट में अभिनेत्री यामिनी सिंह समेत कई कलाकारों को टैग करते हुए वायरल वीडियो शेयर किया गया था. इस पोस्ट पर यामिनी सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से कमेंट भी किया था.
दरअसल, श्रेयसी सिंह और यामिनी सिंह का चेहरा कुछ हद तक मिलता-जुलता है, संभवतः इसीलिये लोग वीडियो देखकर धोखा खा गए होंगे. इसके अलावा, खबरों में बताया गया है कि इस मामले में श्रेयसी की ओर से जमुई के गिद्धौर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.
वीडियो के बारे में हमने श्रेयसी सिंह से भी बात की. उन्होंने ‘आजतक’ से इस बात की पुष्टि की है कि वायरल वीडियो उनका नहीं है. उन्होंने कहा, “ये वीडियो कुछ महीनों पहले मेरे नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, लेकिन ये मेरा नहीं है. तब मैंने इस बारे में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है.”
साफ है, भोजपुरी अभिनेत्री यामिनी सिंह के वीडियो को बीजेपी विधायक श्रेयसी का बता कर भ्रम फैलाया जा रहा है.
संजना सक्सेना