फैक्ट चेक: वाराणसी में नाव टकराने का ये हादसा हुआ था, लेकिन इसमें किसी की मौत नहीं हुई थी

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद यूपी के वाराणसी में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई. वायरल पोस्ट में एक वीडियो भी है जिसमें पानी में दो नावों को देखा जा सकता है. नावों पर काफी भीड़ दिख रही है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो वाराणसी का ही है जहां कुछ दिनों पहले दो नावों की टक्कर हो गई थी. लेकिन घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वाराणसी में दो नावों के टकराने से 60 लोगों की मौत हो गई.
सच्चाई
वाराणसी में ऐसी एक घटना 31 जनवरी को हुई थी, लेकिन इसमें किसी की मौत नहीं हुई थी.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली ,
  • 13 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद यूपी के वाराणसी में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई. दावे के अनुसार,  काशी विश्वनाथ घाट पर दो नावें आपस में टकरा गईं जिससे इनमें सवार 60 लोग मारे गए.

वायरल पोस्ट में एक वीडियो भी है जिसमें पानी में दो नावों को देखा जा सकता है. नावों पर काफी भीड़ दिख रही है.   

Advertisement

वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां  देखा जा सकता है.  

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो वाराणसी का ही है जहां कुछ दिनों पहले दो नावों की टक्कर हो गई थी. लेकिन घटना में किसी की मौत नहीं हुई थी.  

कैसे पता की सच्चाई? 

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस मामले से संबंधित कुछ रिपोर्ट्स मिलीं.  

जनसत्ता की 31 जनवरी, 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी में मानमंदिर घाट के सामने श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई थी. इसमें ओडिशा से आए 60 श्रद्धालु सवार थे. लेकिन इन लोगों ने लाइफ जैकेट पहनी थी जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया.  

मौके पर मौजूद पुलिस और NDRF की टीम ने सभी को सकुशल बचा लिया था. ये हादसा एक बड़ी और एक छोटी नाव के टकराने से हुआ था. इस मामले पर उस समय एनडीटीवी, द टाइम्स ऑफ इंडिया और इंडिया टुडे ने भी खबरें छापी थीं. किसी भी खबर में ये नहीं बताया गया है कि इस घटना में किसी की मौत हुई. 

Advertisement

अगर इसमें इतनी बड़ी संख्या में लोग मारे जाते तो ये बहुत बड़ी खबर होती और हर जगह इसकी चर्चा हो रही होती. लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली. 

इसके साथ ही, ओडिशा से आने वाले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी 31 जनवरी को एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि हादसे में सभी नौका सवारों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. 

 

इसी दिन एनडीआरएफ वाराणसी के एक्स हैंडल से भी बताया गया था कि सभी पीड़ितों को बचा लिया गया था. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement