भारत के कई हिस्सों में बारिश से मची तबाही के बीच किसी सुरंग के बाहर सड़क धंसने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये अटल सुरंग के बाहर का वीडियो है.
वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग मोदी सरकार पर तंज कर रहे हैं कि ये अमृतकाल चल रहा है. वीडियो को अटल टनल का बताते हुए फेसबुक और एक्स पर कई लोग इसे शेयर कर चुके हैं. ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश की पीर पंजाल रेंज में बनी इस टनल का साल 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. मनाली और लाहौल स्पीति को जोड़ने वाली 9.02 किलोमीटर लंबी इस टनल का नाम 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दुनिया की सबसे लंबी यातायात टनल के रूप में दर्ज है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो अटल टनल का नहीं है. ये साल 2023 में तुर्की में हुई एक घटना का वीडियो है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें जुलाई 2023 के ऐसे कई पोस्ट्स मिले, जिनमें इसे तुर्की के काला सागर तट पर मौजूद ओर्डू शहर का बताया गया है. इसके बाद कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस वीडियो से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं.
तुर्की के मीडिया संस्थान “वॉयस ऑफ वर्ल्ड” ने 11 जुलाई, 2023 के अपने ट्वीट में बताया था कि ये वीडियो ओर्डू की डारिकाबासी टनल का है. दरअसल, उस वक्त डारिकाबासी टनल के बाहर की सड़क धंस गई थी और ये वीडियो उसी से संबंधित है.
तुर्की के टीवी न्यूज चैनल ‘एनटीवी’ ने भी इस घटना के बारे में रिपोर्ट छापी थी. इसमें बताया गया है कि ये सड़क खराब मौसम की वजह से धंसी थी. रूस के ‘स्पुत्निक न्यूज’ ने भी इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए इसे तुर्की के ओर्डू शहर का बताया था.
साफ है, तुर्की के एक साल से ज्यादा पुराने वीडियो को अटल टनल का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.
अर्जुन डियोडिया