फैक्ट चेक: क्या अफगानिस्तान के क्रिकेट फैंस ने बंदूकों के साथ मनाया पाकिस्तान को हराने का जश्न? इस वीडियो की कहानी कुछ और ही है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें कुछ लोग बंदूकें लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये वीडियो अफगानिस्तान का है जहां लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत का जश्न कुछ इस तरह मनाया. आजतक फैक्ट चेक ने अपनी जांच मे पाया कि वीडियो का अफगानिस्तान और पाकिस्तान के हालिया मैच से कुछ लेना-देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान को हराने का जश्न अफगानिस्तान के फैंस ने कुछ इस अंदाज में बंदूकें लहराते हुए मनाया.
सच्चाई
वीडियो का अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए हालिया क्रिकेट विश्व कप के मैच से कुछ लेना-देना नहीं है. ये मार्च, 2021 का पाकिस्तान का वीडियो है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद से अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम की खूब वाहवाही हो रही है.

और इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें कुछ लोग बंदूकें लहराते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये वीडियो अफगानिस्तान का है जहां लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत का जश्न कुछ इस तरह मनाया.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान को हराने के बाद अफगानिस्तान में जश्न का माहौल”. एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, “जीत का जश्न”.

ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने अपनी जांच मे पाया कि वीडियो का अफगानिस्तान और पाकिस्तान के हालिया मैच से कुछ लेना-देना नहीं है. ये वीडियो मार्च, 2021 का है और पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने जब वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया तो पता लगा कि इसे मार्च, 2021 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इतनी बात तो यहीं साबित हो जाती है कि ये वीडियो अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से संबंधित नहीं है. वीडियो के टाइटल में “बन्नू डीजे डांस” लिखा हुआ है.

Advertisement

इस जानकारी की मदद से हमने कीवर्ड सर्च किया तो पता लगा कि बन्नू नाम का एक शहर पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में है. हमें अगस्त, 2021 में किया गया एक पाकिस्तानी पत्रकार इफ्तिखार फिरदौस का ट्वीट भी मिला जिसमें उन्होंने इस वीडियो को ख़ैबर पख़्तूनख़्वा का बताया है.

इससे पहले अगस्त, 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के वक्त भी ये वीडियो वायरल हुआ था. उस समय कई फैक्ट चेक वेबसाइट्स ने वीडियो में नीला कुर्ता  पहने दिख रहे शख्स का नाम “वाहब पख्तून” बताया था. इस जानकारी के जरिये हमने वाहब पख्तून के सोशल मीडिया अकाउंट्स तलाशे और उनके जरिये वाहब से बातचीत की. उन्होंने आजतक को बताया कि वीडियो में बंदूक पकड़े दिख रहे नीले कुर्ते वाले शख्स वही हैं.

वाहब ने बताया, "ये वीडियो मेरे दोस्त “राफिद” की मार्च, 2021 में हुई शादी का है. उनकी शादी ख़ैबर प्रांत में स्थित बन्नू के “सरवर कटकी” गांव में हुई थी. दुर्भाग्य से शादी के सिर्फ तीन महीने बाद ही राफिद की मौत हो गई."  

हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स   के मुताबिक, अफगानिस्तान के क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत का जश्न पटाखों के साथ-साथ गोलियां चलाकर भी मनाया.

(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement