फैक्ट चेक: एयरपोर्ट में जलभराव का ये वीडियो दिल्ली का नहीं, कहीं और का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है. हालांकि, आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इस पूरी खबर की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद कैसे दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे पर जलभराव हो गया.
सच्चाई
ये दिल्ली का नहीं बल्कि 2024 का दुबई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का वीडियो है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

दिल्ली और उत्तर भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. हर साल की तरह इस साल  भी इंटरनेट दिल्ली-एनसीआर में जलभराव की खबरों से भरा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें किसी एयरपोर्ट के रनवे पर भारी जलभराव देखा जा सकता है. 

सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये दिल्ली एयरपोर्ट का वीडियो है जो हाल में हुई बारिश से जलमग्न हो गया. 

Advertisement

फेसबुक और एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, “दिल्ली एयरपोर्ट तो समन्दर बन गया..”. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये दिल्ली का नहीं बल्कि 2024 का दुबई हवाई अड्डे का वीडियो है. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर हमें ये कई खबरों और सोशल मीडिया पोस्ट्स में मिला जिनमें इसे दुबई के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का बताया गया है. अप्रैल 2024 में बीबीसी जैसे कई मीडिया संस्थानों ने इस वीडियो के बारे में रिपोर्ट्स छापी थीं. 

उस समय दुबई में हुई इस रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था और वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. शहर की सड़कें, मॉल और मेट्रो में जलभराव हो गया था. यहां तक कि हवाई अड्डे के रनवे पर भी पानी भर गया था जिससे कई उड़ानें करनी पड़ी थीं.

Advertisement

यूएई के पड़ोसी देश जैसे ओमान में भी बारिश ने तबाही मचाई थी जिसमें 20 लोग मारे गए थे. यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का कहना था कि पिछले 75 सालों में देश में पहली बार ऐसी बारिश हुई है.

इस तरह ये स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का है, दिल्ली का नहीं. हालांकि, पिछले महीने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर बारिश की वजह से जलभराव की खबरें भी आई थीं. भारी बारिश से एयरपोर्ट के फूड कोर्ट में पानी भर गया था. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement