फैक्ट चेक: रूठते-मनाते टीचर-बच्चे के वायरल वीडियो की यह है पूरी कहानी

सोशल मीडिया पर एक क्लास रूम का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा शैतानी करने का वादा करते हुए अपनी स्कूल टीचर से माफी मांगता है, उसे मनाने की कोशिश करता है. लोगों का दावा है कि वीडियो बिहार के छपरा के किसी स्कूल का है लेकिन आजतक फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो का पूरा सच पता कर लिया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अपनी स्कूल टीचर से माफी मांगते और उसे मनाते हुए छोटे बच्चे का वायरल वीडियो बिहार के छपरा का है.
सच्चाई
ये वीडियो बिहार के छपरा का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. वीडियो में दिख रही टीचर श्रिया त्रिपाठी ने इंडिया टुडे से इस बात की पुष्टि की है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए ज्यादातर लोगों को एक बात जरूर याद आती है. वो ये, कि उनके कौन से टीचर कितने सख्त थे और कैसी-कैसी सजा देते थे. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि काश, उनका स्कूल और उनके टीचर भी ऐसे ही होते.

Advertisement

वीडियो में एक छोटा बच्चा बड़ी मासूमियत से अपनी स्कूल टीचर से माफी मांगते हुए अपनी नाराज टीचर को मनाने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक क्लासरूम में एक टीचर अपने छात्र से कहती हैं, “मैं आपसे बात नहीं करूंगी, आप बार-बार ये करते हो”. जिस पर वो बच्चा माफी मांगते हुए कहता है “अबसे ऐसा नहीं करुंगा.” बातचीत का ये सिलासिला कई बार चलता है. कई लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए इस टीचर के पढ़ाने के तरीके की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ इस तरीके पर सवाल भी उठा रहे हैं.

लेकिन एक सवाल सबके मन में है - कि आखिर ये वीडियो है कहां का और ये टीचर कौन है? 

इस वीडियो को सबसे पहले शेयर करने वालों में “छपरा जिला”  नाम का एक ट्विटर हैंडल भी था, जिसके बाद बहुत से लोगों ने मान लिया कि ये बिहार के छपरा के किसी स्कूल का वीडियो है. मिसाल के तौर पर एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा “बता दें ये वायरल वीडियो छपरा जिला का है”.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो बिहार के छपरा का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है.  कीवर्ड सर्च के जरिए हमें वायरल वीडियो में दिख रही टीचर श्रिया त्रिपाठी का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. उन्होंने इस वीडियो को इसी महीने, 4 सितंबर को शेयर किया था.

 

इस अकाउंट पर वायरल वीडियो में दिख रहे छोटे बच्चे के साथ इस टीचर की और भी वीडियो हैं.

इस बारे में और जानने के लिए हमने श्रिया से सीधे संपर्क किया. उन्होने इंडिया टुडे को बताया कि वो प्रयागराज के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पढ़ाती हैं. उन्होंने इस वीडियो के बारे में हमें पूरी कहानी बतायी. 

श्रिया के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा बच्चा एलकेजी का छात्र अथर्व सिंह है और वो उस क्लास की क्लासटीचर हैं. उन्होने कहा, “उस दिन स्कूल में ‘एक्टिविटी पीरियड’ चल रहा था. अथर्व असल में एक प्यारा लेकिन शरारती बच्चा है जो अकसर कोई ना कोई शैतानी करने के बाद टीचर्स से ऐसे ही वादा करता है कि वो दुबारा शरारत नहीं करेगा. उस दिन भी ऐसा ही हुआ. लेकिन उस समय एक दूसरी टीचर निशा दीनू वहां मौजूद थीं जिसने ये वीडियो बना लिया.”

श्रिया ने बयाता कि उन्होंने जब ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो ये वायरल हो गया और कुछ लोग इस गलत जानकारी के साथ शेयर करने लगे. बाद में श्रिया को अपने इंस्टाग्राम पर ये भी लिखना पड़ा कि इस वीडियो को उनसे पूछे बिना शेयर ना किया जाए.

Advertisement

(रिपोर्ट: यश मित्तल)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement