फैक्ट चेक: बीजेपी ने नहीं किया है बंगाल चुनाव में ओवैसी के साथ गठबंधन का ऐलान

सोशल मीडिया पर वायरल बीजेपी के कथित ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है जिसमें लिखा है, “पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी चुनावों के लिए हमने एआईएमआईएम पार्टी के साथ गठबंधन किया है.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बीजेपी ने घोषणा की है कि बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों में वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के साथ गठबंधन करेगी.
सच्चाई
जिस ट्वीट के हवाले से ये कहा जा रहा है, उसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. खबर लिखे जाने तक बीजेपी ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाले प्रदर्शन के बाद क्या असदुद्दीन ओवैसी बंगाल में बीजेपी से हाथ मिलाने वाले हैं? सोशल मीडिया पर बीजेपी के एक कथित ट्वीट के जरिए ऐसा ही दावा किया जा रहा है. 

बिहार में ओवैसी की पार्टी ने न सिर्फ 5 सीटें जीतीं बल्कि कई सीटों पर नतीजों में उलटफेर का कारण भी बनी. कई लोगों का ये मानना है कि ओवैसी की पार्टी AIMIM की वजह से मुस्लिम वोट बंट जाते हैं जिससे बीजेपी को फायदा पहुंचता है. इस वजह से कांग्रेस के कई नेता ये आरोप लगा रहे हैं कि ओवैसी की पार्टी बीजेपी से मिली हुई है.  

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल बीजेपी के कथित ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है जिसमें लिखा है, “पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी चुनावों के लिए हमने एआईएमआईएम पार्टी के साथ गठबंधन किया है.”

इस ट्वीट के साथ कैप्शन लिखा है,‘इत्तेहाद-ऐ-भारतीय जनता मुसलमीन’

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा बीजेपी के कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. बीजेपी ने खबर लिखे जाने तक एआईएमआईएम पार्टी के साथ पश्चिम बंगाल में किसी तरह के गठबंधन की घोषणा नहीं की है.

वायरल ट्वीट शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “संघी, अंधभक्त, कठमुल्ले सब एक हैं” 

इस स्क्रीनशॉट को बहुत सारे लोग असली मानकर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

क्या है सच्चाई

हमें भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला, जिसमें आगामी बंगाल चुनावों में ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन की बात कही गई हो.

हमें किसी विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट पर भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली. अगर बीजेपी ने ऐसा कोई बयान दिया होता तो सभी जगह उसकी चर्चा होती.

हमने वायरल ट्वीट को बारीकी से देखा और बीजेपी के असली ट्वीट्स से उसकी तुलना की. हमने पाया कि वायरल ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी का ट्विटर हैंडल ‘@bjp4india’ लिखा है. वहीं भाजपा का आधिकारिक ट्विटर हैंडल ‘@BJP4India’ है. यानी अगर ये ट्वीट बीजेपी के असली ट्विटर हैंडल से किया गया होता, तो इसमें b, j और p अक्षर कैपिटल लेटर में लिखे होते.

तुलना करने पर हमें एक और बात नजर आई कि 24 हजार रीट्वीट और तकरीबन 3 लाख लाइक्स होने के बावजूद इसमें एक भी ‘कोट ट्वीट’ नहीं है. यानी किसी ने भी इस ट्वीट का हवाला देते हुए इस पर कोई कमेंट नहीं किया है. ये बात थोड़ी असामान्य लगती है.

पड़ताल से साफ है कि जिस ट्वीट के हवाले से आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी और ओवैसी की पार्टी के गठबंधन की बात कही जा रही है, उसे एडिटिंग टूल के जरिये बनाया गया है. ये बीजेपी का असली ट्वीट नहीं है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement