फैक्ट चेक: राजस्थान के मनोनीत CM भजनलाल ने नहीं की गहलोत की तारीफ, फर्जी अकाउंट से किया गया ये ट्वीट

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि मनोनीत सीएम भजनलाल ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत की तारीफ की थी. ये ट्वीट फर्जी साबित हुआ है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के चुनाव नतीजे आने के बाद अशोक गहलोत की तारीफ की थी.
सच्चाई
ये ट्वीट एक फर्जी अकाउंट से किया गया था. भजनलाल ने न तो इस तरह का कोई ट्वीट किया है और न ही गहलोत की तारीफ वाला कोई बयान दिया है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

राजस्थान के नए सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान होने के साथ ही सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि प्रदेश के चुनाव नतीजे आने के बाद भजनलाल ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत की तारीफ की थी.

ऐसा कहने वाले लोग भजनलाल का ट्वीट बताते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. '@mlabhajanlal' नामक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से किए गए इस कथित ट्वीट में लिखा है, "चुनावी हार-जीत अपनी जगह लेकिन उनके इस योगदान को कम करके आंकना बतौर नागरिक कृतघ्नता होगी. एक गरीब आदमी को प्राइवेट हॉस्पिटल में खड़ा होने की हिम्मत किसी ने दी है तो उसका नाम अशोक गहलोत है. शुक्रिया मुख्यमंत्री जी." साथ ही पोस्ट में राज्यपाल कलराज मिश्र को इस्तीफा सौंपते गहलोत की एक तस्वीर भी है.

Advertisement


इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले कई लोग तंज कस रहे हैं कि ये कांग्रेस का जलवा है जिसकी तारीफ करने को विपक्ष भी मजबूर हैं. वहीं कुछ एक कदम और आगे बढ़कर लिख रहे हैं कि आखिर भजनलाल भी गहलोत के जादूगर होने की बात मान गए.

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.


'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि गहलोत की तारीफ वाला ये ट्वीट भजनलाल शर्मा के नाम पर बने एक नकली अकाउंट '@mlabhajanlal' से किया गया है. उनका असली अकाउंट '@BhajanlalBjp' है. राजस्थान में बीजेपी सोशल मीडिया विभाग के संयोजक हीरेंद्र कौशिक ने खुद 'आजतक' से इस बात की पुष्टि की है.  

कैसे पता लगाई सच्चाई?

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 12 दिसंबर को एक ट्वीट के जरिये भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी थी. भजनलाल ने भी इस ट्वीट का जवाब देते हुए उनका आभार जताया था.

Advertisement

लेकिन भजनलाल के एक्स अकाउंट पर हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला जिसमें उन्होंने अशोक गहलोत की तारीफ की हो. इसके ठीक उलट, हमें ऐसे बहुत से ट्वीट मिले जिसमें गहलोत सरकार की आलोचना की गई है.


भजनलाल के नाम पर बने फर्जी अकाउंट की क्या कहानी है?  

सोशल मीडिया पर '@mlabhajanlal' नामक जिस ट्विटर अकाउंट के ट्वीट वायरल हो रहे हैं, ये 12 दिसंबर को भजनलाल के नाम की घोषणा होने के कुछ समय बाद ही चर्चा में आ गया था. इस पर भजनलाल की तस्वीर प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगी थी. बायो में लिखा था, "एमएलए सांगानेर (जयपुर)". कहीं कोई डिस्क्लेमर नहीं था जिससे पता चले कि ये अकाउंट भजनलाल का नहीं है.  

कुछ ही घंटों के अंदर अकाउंट के हजारों फॉलोवर बढ़ गए. इसके बाद इसके 'बायो सेक्शन' में बतौर डिस्क्लेमर 'फैन' लिख दिया गया. फिर कुछ समय बाद ये अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया. लेकिन तब तक इससे किए गए ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे.  बाद में ये अकाउंट भजनलाल शर्मा पैरोडी के नाम से दोबारा एक्टिवेट हुआ. इस बार इसके फॉलोवर्स की संख्या तकरीबन 15 हजार से घटकर 50 हो चुकी थी. इस अकाउंट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

कई वेरिफाइड अकाउंट भी आ गए झांसे में

Advertisement

भजनलाल के नकली ट्विटर अकाउंट '@mlabhajanlal' को बधाई देने वालों का तांता लग गया. इनमें हजारीबाग, झारखंड से बीजेपी एमएलए जयंत सिन्हा और कई अन्य वेरिफाइड अकाउंट भी शामिल थे.

बीजेपी राजस्थान ने भजनलाल को विधायक दल का नेता चुने जाने की बधाई देते समय '@BhajanlalBjp' ट्विटर अकाउंट को टैग किया. राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे ने भी इसी अकाउंट को टैग करते हुए भजनलाल को बधाई दी. यही उनका असली एक्स अकाउंट है. 

हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि एक नकली ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट भजनलाल का असली ट्वीट बताकर शेयर किया जा रहा है.  

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement