भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार जीत हासिल की. इस इतिहासपूर्ण जीत में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की भूमिका अहम रही. अब शेफाली वर्मा ने डोमेस्टिक क्रिकेट में भी महिला खिलाड़ियों को बराबर की प्राथमिकता देने की अपील की है. यह कदम महिला क्रिकेट के विकास और उसकी लोकप्रियता बढ़ाने में मदद करेगा. महिला खिलाड़ी समान अवसर पा कर खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी.