फिल्मकार अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी ऋषि कपूर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'मुल्क' अगले महीने 3 अगस्त को रिलीज हो रही है. ये फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा है जो मोटे तौर पर भारत में मुस्लिमों से मजहब के आधार पर होने वाले भेदभाव की कहानी पर आधारित है. इस वक्त देश में धार्मिक पहचान के आधार पर हो रही भेदभाव की घटनाएं बहस के केंद्र में हैं. ऐसे में फिल्म की कहानी चर्चाओं में आ गई है. फिल्म प्रमोशन के दौरान एक रिसर्च आंकड़ा भी शेयर किया जा रहा है. रिसर्च देश के मौजूदा हालात में मुसलमानों की स्थिति, उन्हें लेकर तमाम मुद्दों पर गैर मुस्लिमों की राय पर आधारित है. दावा है कि रिसर्च के आंकड़े 20 राज्यों के 70 शहरों में हुए सैम्पल पर आधारित हैं.