फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर के साथ दिखे एक्टर श्रीधर वत्सर सुर्खियों में हैं. वे मूवी में ईशान के जिगरी दोस्त पुरुषोत्तम के रोल में दिखे. श्रीधर की कॉमेडी ने लोगों को खूब इंप्रेस किया. यही वजह है कि जाह्नवी, ईशान, आशुतोष राणा जैसे कलाकारों के बीच वे अपनी मौजूदगी दर्ज करा पाए. पर्दे पर वे जब-जब दिखे ऑडियंस को अपनी जबरदस्त कॉमेडी से हंसाने में कामयाब रहे. धड़क श्रीधर के करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई है. अब लोग उन्हें नोटिस करने लगे हैं.