तमिलनाडु के नागापट्टनम में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान 52 साल के स्टंट आर्टिस्ट मोहन राज की मौत हो गई. मोहन राज इंडस्ट्री में राजू के नाम से जाने जाते थे. वे डायरेक्टर रंजीत और एक्टर आर्य की एक फिल्म के लिए खतरनाक स्टंट कर रहे थे. इस स्टंट में एक एसयूवी गाड़ी रैंप से गुजरकर पलट गई, जिससे मोहन राज की जान चली गई.