इन दिनों मुंबई में शदियों का सीजन चल रह है. कई टीवी कलाकर शादियां रचा रहे हैं. शाइनी दोशी और लवेश खैरजानी ने गुरुवार को शादी कर ली. शाइनी दोशी इन दिनों पांड्या स्टोर सीरियल में काम कर रही हैं. कपल के शादी में जमकर धमाल हुआ है. और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. तो राहुल वैद्य और दिशा परमार भी जीवनसाथी बन गए हैं. राहुल-दिशा एक दूसरे के साथ लंबे वक्त से थे. टीवी के दूनिया में इन दिनों का जश्न का माहौल है. देखें वीडियो.