जी टीवी के शो कुर्बान हुआ में आज नील और चाहत के बीच आलेख मौत का खेल खेलना चाहता है. इसीलिए चाहत के हाथ-पैर बांधकर और नील की आंखों पर पट्टी बांधकर उसके हाथों में चाकू थमा दिया. अब नील को अपनी बंद आखों से चाहत पर चाकू से निशाना लगाना है. ऐसे में नील चाहत को कैसे बचा पाएगा, ये जानने के लिए देखिए वीडियो.