आजतक पर आज शक्ति और मुक्ति मोहन हमारे साथ जुड़ीं है. इस दौरान मोहन सिस्टर्स ने हाल ही में अपनी ट्रिप के बारे में भी अनुभव साझा किया. इतना ही नहीं इस दौरान शक्ति और मुक्ति ने अपने आने वाले डांस शो डांस विद मी सीजन 2 के बारे में कई सारी बातें बताईं. बता दें कि डांस विद मी सीजन 2 जी कैफे पर दिखाया जाएगा. आजतक से खास बातचीत में शक्ति और मुक्ति ने आने वाले शो के थीम और परफॉर्मर्स के बारे खास बातें बताईं. उन्होंने बताया कि इस शो में बच्चों और बड़े, सोलो और ग्रुप, सब मिलकर खूब सारा अनोखा और धमाकेदार डांस लेकर आ रहे हैं. देखिए शक्ति-मुक्ति ने और क्या बताया.