कुछ समय पहले एक्ट्रेस युविका चौधरी ने सोशल मीडिया पर हसबेंड प्रिंस नरूला संग फन टाइम स्पेंड करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में युविका ने एक जगह जातीसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसने एक विशेष वर्क की भावनाओं को आहत किया था. इस कारण उनपर SC/ST एक्ट के तहत शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. बाद में हालांकि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से उन्हें अंत्रिम जमानत मिल गई थी. मगर अनजाने में एक शब्द का इस्तेमाल करने के बाद युविका का सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. अब एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया है.
एक्ट्रेस की मेंटल हेल्थ हुई थी प्रभावित
एक्ट्रेस ने उस समय भी इस बात पर माफी मांगी थी और कहा था कि उनसे अनजाने में ये गलती हुई और उनकी ऐसी मंशा नहीं थी. मगर जिस तरह से उन्हें ट्रोल किया गया वो काफी दुखद था और इससे वे मेंटली डिस्टर्ब भी हो गई थीं. एक्ट्रेस ने PeepingMoon से बातचीत के दौरान कहा कि- हां बिल्कुल मेरे दिमाग पर इसका गलत असर पड़ा. आप के साथ कुछ भी ऐसा अगर पहली बार होता है तो वो आपको काफी प्रभावित करता है. मुझे खुशी है कि मेरे पति और परिवार का मुझे भरपूर सपोर्ट मिला.
युविका ने आगे कहा कि- मुझे नॉर्मल होने में समय लगा. मैंने कुछ गलत नहीं किया था. मगर मुझे ऐसा लग रहा था कि मैंने किसी का खून कर दिया है. एक आर्टिस्ट होने के नाते कभी भी हमारे सेंटिमेंट्स ऐसे नहीं होते हैं कि हम किसी को हर्ट करें. मुझे ऐसा लगता है कि जो लोग सोशल मीडिया पर उटपटांग लिखते हैं उनके खिलाफ लॉ बनने चाहिए और स्ट्रिक्ट एक्शन लेना चाहिए.
The Big Picture: पिता को हज कराने की चाहत, क्या 1 करोड़ के सवाल का जवाब दे सकेंगे शगरी अहमद
पुलिस स्टेशन जा कर कैसा लगा?
पुलिस स्टेशन बुलाए जाने के बारे में युविका ने कहा कि- जब मुझे इसके लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक सेलिब्रिटी बनने की सजा भुगत रही हूं. ऐसे ना जाने कितने लोग हैं जो सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को गाली देते हैं. मगर हम सबके खिलाफ केस दर्ज नहीं कर सकते. मेरे लिए इंसानियत सबसे पहले आती है. इसलिए मुझे सॉरी कहने में कोई हर्ज नहीं था. मैं किसी भी कास्ट में विश्वास नहीं करती. मेरे लिए ह्यूमिनिटी सबसे आगे है.
aajtak.in