'ये है मोहब्ब्तें' के स्‍टार संग्राम सिंह के घर आई नन्ही परी, शेयर की ये पोस्ट

टीवी सीरियल ये है मोहब्ब्तें के स्‍टार अशोक खन्ना यानी संग्राम सिंह, शादी के दो साल बाद पापा बन गए हैं. एक्टर ने अपनी ये खुशी सोशल मीड‍िया पर एक स्पेशल तस्वीर के साथ शेयर की है.

Advertisement
पत्नी के साथ संग्राम स‍िंह पत्नी के साथ संग्राम स‍िंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

टीवी सीरियल 'ये है मोहब्ब्तें' के स्‍टार अशोक खन्ना यानी संग्राम सिंह, शादी के दो साल बाद पापा बन गए हैं. एक्टर ने अपनी ये खुशी सोशल मीड‍िया पर एक स्पेशल तस्वीर के साथ शेयर की है.

संग्राम ने सोशल मीड‍िया पर प‍िंक शूज और फूलों से सजे एक बोर्ड को शेयर किया, इसमें ल‍िखा था, इट्स ए गर्ल. संग्राम ने ल‍िखा, "हम दुन‍िया को ये बताते हुए बहुत खुश है कि एक एंजल बेबी गर्ल आई है. मां और बच्ची दोनों पूरी तरह से फिट हैं और डैडी की तो खुशी का ठ‍िकाना नहीं है."

Advertisement

संग्राम स‍िंह लंबे वक्त तक ये है मोहब्बतें शो से जुड़े रहे हैं. लेकिन अपनी पर्सनल कारणों की वजह से उन्होंने ये है मोहब्बतें शो छोड़ द‍िया था. संग्राम ने साल 2017 में गुरकिरन से शादी रचाई थी. शादी की पार्टी में ये है मोहब्बतें टीम के सदस्यों ने शिरकत की थी. हालांकि संग्राम ने शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा था. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी. 

संग्राम ने शादी के दौरान हुई रस्मों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इनमें संग्राम सिंह भंगाड़ा करते नजर आए. संग्राम इन द‍िनों टीवी इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर हैं. उनके किरदार अशोक खन्ना को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement