खतरों के खिलाड़ी 11 से टीवी के पॉपुलर कृष्ण यानि सौरभ राज जैन का सफर खत्म हो चुका है. निराशाजनक बात ये रही कि सभी टास्क में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बावजूद, बिना फीयर फंदा मिले सौरभ राज जैन को एलिमिनेशन स्टंट करना पड़ा. एलिमिनेशन स्टंट भी सौरभ ने बेहतरीन किया लेकिन दूसरों के मुकाबले ज्यादा वक्त लेने के चलते सौरभ को शो से बाहर होना पड़ा.
सौरभ के एविक्शन से नाराज फैंस
सौरभ के एविक्शन से दूसरे कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि फैंस भी बेहद निराश हैं. सोशल मीडिया पर सौरभ को शो में फिर से लाने की मांग की जा रही है. मेकर्स को ये बोलकर भी ट्रोल किया जा रहा है कि उन्होंने निक्की तंबोली को वापस शो में ले लिया लेकिन सौरभ को नहीं. अब सौरभ के लिए फैंस के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर सौरभ की स्टंट करते हुए एक फोटो वायरल हो रही है.
हाथों में हाथ डाले वॉक पर निकले किम-लिएंडर पेस, मास्क ना पहनने पर ट्रोल
क्या खतरों में फिर से वापसी करेंगे सौरभ?
इस फोटो के हवाले से ये दावा किया जा रहा है कि सौरभ शो में कमबैक करेंगे. सौरभ इस फोटो में वो स्टंट परफॉर्म करते दिख रहे हैं जो अभी तक शो में हुआ ही नहीं है. फोटो में सौरभ एक चेयर में बैठे हुए हैं. उनके हाथ में रॉड है और वे टास्क परफॉर्म कर रहे हैं. बिजली के झटके से जुड़ा ये टास्क है, जो पिछले कई सीजन्स में भी हो चुका है. सौरभ की ये फोटो देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे ये मानकर चल रहे हैं कि आगामी एपिसोड्स में सौरभ जरूर शो में वापसी करेंगे.
ब्लॉन्ड हेयर में नरगिस फाखरी का नया लुक, ट्रोल्स ने पूछा लिप सर्जरी क्यों करवा ली?
कैसे एलिमिनेट हुए सौरभ राज जैन?
सौरभ को अर्जुन बिजलानी की वजह से एलिमिनेशन स्टंट करना पड़ा था. क्योंकि अर्जुन के पास K मेडल था. अर्जुन के पास स्पेशल पावर थी कि वे खुद को सुरक्षित कर अपनी जगह किसी और खिलाड़ी को एलिमिनेशन टास्क में भेजे. यहां अर्जुन ने सौरभ का नाम लिया. सौरभ के इस फैसले की ट्रोलिंग भी हुई. बाद में सौरभ के एविक्शन के बाद से अर्जुन को हेटर्स का सामना करना पड़ रहा है.
aajtak.in