बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह की दुल्हनिया बनने का सपना कई लड़कियां देख रही हैं. अपने इस सपने को सच करने के लिए कई खूबसूरत लड़कियां मीका सिंह के स्वयंवर में शामिल हुई हैं. सभी लड़कियां अपने-अपने अंदाज से मीका को इंप्रेस करके उनका दिल जीतने में लगी हुई हैं. मीका सिंह से शादी करने के लिए शो में दो नई लड़कियां वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री कर रही हैं और इनमें से एक हैं मनप्रीत कौर.
मनप्रीत कौर ने मीका सिंह के शो में ली वाइल्ड कार्ड एंट्री
मीका सिंह के स्वयंवर- मीका दी वोहटी शो में मनप्रीत कौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली हैं. शो का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है. मनप्रीत स्वयंवर में मीका सिंह को इंप्रेस करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
अब इतना बता दिया है तो आपको ये भी बता देते हैं कि आखिर मनप्रीत कौर कौन हैं? मनप्रीत कौर के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वो एक आर्किटेक्ट होने के साथ एक मॉडल और एक्ट्रेस भी हैं. मनप्रीत का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी ग्लैमरस तस्वीरों से भरा हुआ है. इंस्टाग्राम पर मनप्रीत के 199K फॉलोअर्स हैं.
'छोरा मेरी जान से...' गाने पर सपना चौधरी ने दिखाई अदाएं, शर्मीले अंदाज पर आया फैंस का दिल
BFF बनीं शाहरुख-श्रीदेवी की बेटियां, साथ में सैलून पहुंचीं सुहाना खान-खुशी कपूर
लव स्कूल शो जीत चुकी हैं मनप्रीत
मनप्रीत एमटीवी के फेमस शो लव स्कूल के सीजन 4 में अपने बॉयफ्रेंड सनी चीमा संग शामिल हुई थीं. वे इस शो की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट में से एक थीं. मनप्रीत और सनी इस शो के विनर भी बने थे. शो में मनप्रीत सनी संग अपने उलझे रिश्तों को सुलझाती हुई दिखी थीं. मनप्रीत उस समय सनी चीमा संग लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. हालांकि, अब मनप्रीत और सनी का ब्रेकअप हो गया है और दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि मनप्रीत कौर का नाम बिग बॉस 15 फेम उमर रियाज के साथ भी जुड़ चुका है. मनप्रीत अब मीका सिंह के स्वयंवर में एक कंटेस्टेंट के रूम में एंट्री करने जा रही हैं. मनप्रीत कौर के बारे में इतना सब जानने के बाद ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि वो मीका सिंह को इंप्रेस करने और उनका दिल जीतने में कितनी कामयाब होती हैं.
aajtak.in