वेब सीरीज कोड एम (Code M) के चर्चे इन दिनों जोरों-शोरों पर हो रहे हैं. सीरीज की लीड एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने तो अपनी दमदार एक्टिंग और किरदार से लोगों के दिलों को जीता ही है, लेकिन इस सीरीज के लीड एक्टर तनुज विरवानी भी सुर्खियों में छाए हुए हैं.
कोड एम वेब सीरीज में एक्टर तनुज विरवानी की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तनुज अपनी एक्टिंग के साथ जेनिफर विंगेट संग अपने लिंकअप की खबरों को लेकर भी लाइमलाइट में बने हुए हैं. दोनों के अफेयर की खबरें इन दिनों छाई हुई हैं. हालांकि, जेनिफर विंगेट ने तनुज संग अपने लिंकअप की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि जब तक उनकी फैमिली को सच पता है, तब तक किसी भी तरह की अफवाहों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता है.
मालदीव में बोल्ड हुईं सोशल मीडिया स्टार Avneet Kaur, बिकिनी में दिखा सेंशुअस लुक
इस सीरीज से मिली तनुज को एक्टर के तौर पर पहचान
अब तनुज विरवानी की इतनी बात हो ही रही है तो आइए आपको एक्टर के बारे में कुछ खास बातें बता ही देते हैं. तनुज विरवानी एक एक्टर और मॉडल हैं. वे बॉलीवुड फिल्मों के साथ कई वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. तनुज को साल 2017 में आई वेब सीरीज Inside Edge के लिए जाना जाता है. इसके अलावा कोड एम वेब सीरीज में भी तनुज की एक्टिंग और रोल को फैंस का बेशुमार प्यार मिला है.
ये थी तनुज की डेब्यू फिल्म
तनुज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में Luv U Soniyo फिल्म से की थी. तनुज विरवानी वन नाइट स्टैंड फिल्म में सनी लियोनी के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. तनुज ZEE5 की मोस्ट सक्सेसफुल वेब सीरीज Poison में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को भी जीत चुके हैं. हालांकि, तनुज को एक एक्टर के तौर पर पहचान फिल्मों से नहीं, बल्कि वेब सीरीज से मिली है.
तनुज का जन्म 29 November 1986 को मुंबई में ही हुआ था. एक्टिंग में करियर बनाने से पहले तनुज असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे. तनुज एक्टिंग के साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी पैशनेट हैं.
तनुज संग अपने बॉन्ड पर जेनिफर विंगेट ने कहा था- हमारा बॉन्ड सीजन 1 से अब तक काफी स्ट्रॉन्ग हुआ है. उनके आस-पास रहना काफी मजेदार होता है, क्योंकि वो हैप्पीनेस और मैडनेस से भरे हुए हैं. सेट पर कभी भी कोई डल मोमेंट नहीं था, क्योंकि मैं उनके आस-पास लगातार हंसती रहती हूं और मुझे हंसना काफी पसंद है.
aajtak.in