वेब सीरीज रामयुग में नजर आएंगे अरुण जेटली के भतीजे, इन टीवी शो का रहे हैं हिस्सा

2008 में उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया. वो शो Kiss Kiss Bang Bang में रोहन के किरदार में नजर आए. 2009 में वो 12/24 करोल बाग में दिखे. उन्होंने विशाल का रोल निभाया. वो एक एनआरआई लड़के को रोल में थे. शो में वो भले ही लीड रोल में नहीं थे लेकिन उन्हें अपने रोल से एक छाप छोड़ी.

Advertisement
अक्षय डोगरा अक्षय डोगरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज रामयुग इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. ये वेब सीरीज 6 मई को रिलीज होगी. इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. वेब सीरीज में अक्षय डोगरा भी अहम रोल में हैं. एकता कपूर ने भी ट्रेलर की तारीफ करते हुए अक्षय को टैग भी किया. अक्षय का इसमें अहम रोल हैं. 

अक्षय डोगरा की करियर जर्नी पर एक नजर

Advertisement

अक्षय की बात करें तो 21 साल की उम्र में अक्षय मुंबई शिफ्ट हुए. 2002 में अक्षय ने कार्यकारी निर्माता के साथ-साथ कई शो की क्रिएटिव यूनिट के सदस्य के रूप में काम करना शुरू कर दिया. मुंबई जाने के बाद कुछ समय के लिए अक्षय ने दीपक तिजोरी के असिस्टेंट के रूप में काम किया. इसके बाद वो एक्टिंग फील्ड में आए.
 
2008 में उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया. वो शो Kiss Kiss Bang Bang में रोहन के किरदार में नजर आए. 2009 में वो 12/24 करोल बाग में दिखे. उन्होंने विशाल का रोल निभाया. वो एक एनआरआई लड़के को रोल में थे. शो में वो भले ही लीड रोल में नहीं थे लेकिन उन्हें अपने रोल से एक छाप छोड़ी. जिसका उन्हें आगे आने वाले शोज में फायदा मिला. इस शो के बाद वो इस प्यार को क्या नाम दूं में आकाश सिंह रायजादा के किरदार में दिखे. ये शो काफी पॉपुलर हुआ था.

Advertisement


 ब्लैक ड्रेस में टीवी की गोपी बहू का ग्लैमरस लुक, देखें PHOTOS

अक्षय ने कई शानदार शो पुनर विवाह, दो दिल एक जान, वारिस, दिल ही तो है में काम किया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा के साथ है. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ उनका रिश्ता है. अरुण जेटली उनके फूफाजी लगते थे. अक्षय उनके भतीजे हैं.


दिशा परमार का खुलासा, बिग बॉस में राहुल वैद्य का प्रपोजल सुनकर रो पड़ी थीं

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement