'दो बच्चों का बाप है, ऐसा कोई मर्दों को कहता है?' दो बच्चों की मां कहलाने से नाराज उर्वशी

उर्वशी ने बताया कि दो जवान बच्चों की मां होने पर उन्हें हमेशा कैटेगराइज किया जाता है. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया- जब भी मैं कुछ करती हूं या कुछ पोस्ट करती हूं तो मुझे दो बच्चों की मां के रूप में ही कैटेगराइज किया जाता है. लेकिन क्यों? क्या मैं पहले एक इंसान नहीं हूं और बाद में 2 बच्चों की मां. क्या कोई किसी आदमी से ये कहता है?

Advertisement
उर्वशी ढोलकिया उर्वशी ढोलकिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

उर्वशी ढोलकिया टीवी की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने अपने किरदार को लोगों के दिल में उतारा है. कोमोलिका बनकर टीवी की दुनिया पर राज कर चुकीं 43 साल की उर्वशी इन दिनों अपनी टोंड बॉडी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अब बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर बात की है. साथ ही हेटर्स को जवाब दिया है.

बिकिनी में वायरल हुई थी उर्वशी की तस्वीरें

Advertisement

उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने बिकिनी में अपनी सिजलिंग तस्वीर शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने पिक्चर फरफेक्ट बॉडी के बारे में हार्ट टचिंग नोट लिखा था. उर्वशी ने अपनी पोस्ट में महिलाओं को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें अपनी बॉडी के साथ कंफर्टेबल रहना चाहिए, क्योंकि एक फीमेल की बॉडी वक्त के साथ बदलती रहती है. 

उर्वशी की वायरल पोस्ट को लेकर BT ने उनसे बात की, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि महिलाओं को उनके लुक्स पर जज किया जाता है, इसलिए वो लगातार प्रेशर में रहती हैं. अपनी पोस्ट के बारे में बात करते हुए उर्वशी बोलीं- मैंने जो अपनी पोस्ट में लिखा है, वो एक सेंसिटिव टॉपिक है. मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे फिर से जज करें, क्योंकि ये मेरी पोस्ट के मतलब को खत्म कर देगा. 

Advertisement

उर्वशी ने बताया कि दो जवान बच्चों की मां होने पर उन्हें हमेशा कैटेगराइज किया जाता है. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया- जब भी मैं कुछ करती हूं या कुछ पोस्ट करती हूं तो मुझे दो बच्चों की मां के रूप में ही कैटेगराइज किया जाता है. लेकिन क्यों? क्या मैं पहले एक इंसान नहीं हूं और बाद में 2 बच्चों की मां. क्या कोई किसी आदमी से ये कहता है? अरे ये तो दो बच्चों का बाप है. 

 

हेटर्स को उर्वशी का जवाब

उर्वशी ने आगे कहा- हमारे देश में आज भी लोगों को लगता है कि 40 साल की उम्र के बाद महिलाओं को उनकी मर्जी से जीने का हक ही नहीं है. अगर मेरे 2 बच्चे हैं, तो मुझे पोस्टर पर लिखवाकर घूमना चाहिए कि मेरे दो बच्चे हैं और मैं एक मां हूं.  

उर्वशी ने आगे कहा- हर कोई अपनी जिंदगी में उम्र के अलग-अलग पड़ाव से गुजरता है. लेकिन हमेशा महिलाओं को ही ये कहा जाता है- अरे ये तो दो बच्चों की मां है. क्या आप महिलाओं को ये बताने का ट्राई करते हो कि उनके रिटायर होने का टाइम हो गया है और उन्हें घर बैठ जाना चाहिए. आपको ये किसी के भी साथ नहीं करना चाहिए. 

Advertisement

उर्वशी ने ये भी कहा- लोग थिएटर जाकर बिकिनी में महिलाओं को देख सकते हैं, लेकिन जब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बिकिनी में तस्वीर पोस्ट कर दें तो वो लोग कमेंट करना शुरू कर देते हैं कि ये बिकिनी में कैसे पोज दे रही है, जब इसके बच्चे शादी के लायक हो गए हैं. मेरे बच्चों की शादी किस उम्र में होनी चाहिए ये डिसाइड करने का हक किसने दिया?

उर्वशी ने कहा- मैंने जब बिकिनी में अपनी तस्वीर पोस्ट की तो मैंने सोचा कि लोग फिर से बोलेंगे. लेकिन ये तो सेम चीज ही है. अगर मैं सलवार सूट पहनकर पूल से तस्वीर पोस्ट करती तो फिर क्या बोलते? लोग तभी भी कमेंट पास करते. जब आदमी शर्ट उतारते हैं अपने एब्स शो करते हैं तब तो कोई कुछ नहीं कहता है. मेरा ये मानना है कि ये मेरा सोशल मीडिया है और मुझे किसी की परमिशन लेने की जरूरत नहीं है. मेरे बुरे समय में समाज मेरे साथ खड़ा नहीं होता है, वो मेरे बिल्स नहीं भरता है. मेरा जो दिल करेगा मैं वो करूंगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement