बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं एक्ट्रेस उर्फी जावेद इन दिनों अपने फैशन सेंस के चलते खबरों में बनी हुई हैं. हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था. इस मौके पर वह क्रॉप टॉप के ऊपर पैंट्स पहने नजर आईं. इस लुक में जो ट्विस्ट था वो यह था कि उर्फी की पैंट का बटन खुला हुआ था. ऐसे में उन्हें ट्रोलिंग का सामने भी करना पड़ा.
ब्लैक आउटफिट में दिखीं उर्फी
अब उर्फी जावेद ने कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वह काफी समय से ध्यान नहीं दे रही थीं कि वह ब्लैक कलर के कपड़ें नहीं पहन रही हैं. ऐसे में अब वह इसे और ज्यादा पहनने वाली हैं. उर्फी ने जो फोटो शेयर किए हैं उसमें वह ब्लैक ब्रालेट पर डिजाइनर ब्लेजर और ब्लैक पैंट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में काफी खूबसूरत नैकलेस डाला हुआ है.
उर्फी जावेद की ड्रेस से इंस्पायर्ड है नोरा फतेही की व्हाइट ड्रेस है? ऐसी है चर्चा
उर्फी ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने अभी ध्यान दिया कि मैं ब्लैक बहुत कम पहनती हूं. लेकिन अब सोच रही हूं कि और ज्यादा इसे पहना करूंगी.' उर्फी के इस लुक की काफी तारीफ हो रही है. यूजर्स खूब उनकी तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें अपना क्रश बता रहा है तो कोई उन्हें सबसे सुन्दर कह रहा है.
बता दें कि इससे पहले उर्फी को एयरपोर्ट पर बिना बटन की पैंट, मोजे से बनी ब्रा और अन्य आउटफिट के लिए ट्रोल किया जा चुका है. ऐसे में उर्फी जावेद ने भी कई बार ट्रोल्स को करारे जवाब दिए हैं. वैसे उर्फी को पिछली बार बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था. वह शो में अच्छा नहीं खेल पाईं और जल्द ही बाहर हो गई थीं.
aajtak.in