एक्स बॉयफ्रेंड के साथ हुई उर्फी जावेद की गहरी दोस्ती, बोलीं- वो पूरा दीवाना है

उर्फी जावेद आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इनके साथ एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत भी गोवा में हैं. सेलिब्रेशन का हिस्सा हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया है कि पारस के साथ उनकी ब्रेकअप के बाद गहरी दोस्ती है. पारस उन्हें फोन करके एडवाइस लेते हैं.

Advertisement
उर्फी जावेद, पारस कलनावत उर्फी जावेद, पारस कलनावत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

उर्फी जावेद और पारस कलनावत ने एक-दूसरे को बीते वक्त में डेट किया है, यह बात किसी से छिपी नहीं है. दोनों ही खुलकर अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में अक्सर ही इंटरव्यूज में बात करते नजर आते हैं. आज के समय में इन दोनों के बीच काफी कॉर्डियल रिश्ता है. दोनों एक-दूसरे के दोस्त नहीं, बल्कि गहरे दोस्त हैं. कुछ दिनों पहले पारस ने कहा था कि वह आज भी उर्फी जावेद को फोन करते हैं और उनसे सलाह मांगते हैं. यही बात जब उर्फी जावेद से पूछी गई तो उनका कहना था कि पारस एक अच्छा लड़का है और स्वीट बॉय भी. 

Advertisement

उर्फी से पारस लेते हैं एडवाइस
उर्फी जावेद ने कहा, "सच कहूं तो हम दोनों दोस्त हैं. पहले हम दोनों ने साथ में काफी समय बिताया है तो प्यार तो कभी खत्म हुआ ही नहीं. जब मैं प्यार शब्द कहती हूं तो इसका मतलब वहां दोस्ती है. हम दोनों ही अपने अच्छे स्पेस में हैं. आपस में बात भी करते हैं और एक-दूसरे से सलाह भी लेते हैं. ज्यादातर पारस मेरे से सलाह लेता है और मैं उसको देती भी हूं. मुझे लगता है कि पारस एक मैच्योर इंसान है और वह सुनता भी है. वह एक स्वीट बॉय है."

किस तरह की पारस लेते हैं उर्फी से सलाह? इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा कि मैं तो उसको कहती हूं कि उसे कुछ समय सिंगल रहना चाहिए. लेकिन वह पूरा दीवाना किस्म का इंसान है. वह दीवाना होने के साथ आशिक और मजनू टाइप का भी है. वह किसी लड़की के लिए मजनू बन जाता है, उसी उसी समय डेट करने लगता है. मैं उसको कहती हूं कि तू सिंगल क्यों नहीं रह सकता? इस तरह से मजनू बनना बंद कर. फिर जब काम की बात भी आती है तो इसके बारे में भी हम लोग बात करते हैं. मैं अपने काम से जुड़ी चीजों पर भी उससे बात करती हूं, लेकिन सलाह नहीं लेती. मैं कहती हूं तू चुप रह, तू बच्चा है.

Advertisement

उर्फी-पारस में हुई थी लड़ाई?
उर्फी जावेद और पारस कलनावत दोनों ही डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में आमने-सामने आए थे. खबरें आई थीं कि दोनों ने जब पार्टी में एक-दूसरे को देखा तो पहले तो कटते रहे, फिर जब सामने आए तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. लड़ाई हुई. इस बात पर उर्फी जावेद ने रिएक्ट करते हुए कहा कि मेरे पास इसपर देने के लिए कोई रिएक्शन है ही नहीं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यह खबर आई कहां से. मैंने सोचा, भाड़ में जाए, लोगों को कहने दो जो उन्हें कहना है. पारस और मुझे इस बात के पीछे की रियलिटी पता है. तो हमें दुनिया वालों को अपनी दोस्ती के बारे में बताने की जरूरत नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement