ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में उर्फी जावेद, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में उर्फी जावेद ने फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट अटेंड की. यह सेलिब्रेशन दुबई में हुआ है. इस दौरान उर्फी जावेद ब्लैक कलर के शिमरी थाई हाई स्लिट गाउन पहना था, जिसमें पीछे लॉन्ग ट्रेल नजर आई.

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • ब्लैक गाउन में ग्लैमरस नजर आईं उर्फी
  • फिल्मफेयर अचीवर्स नाइट में हुईं शामिल

टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आने वाली उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. ज्यादातर यह अपने स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के कारण चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद ने फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट अटेंड की. यह सेलिब्रेशन दुबई में हुआ है. इस दौरान उर्फी जावेद ब्लैक कलर के शिमरी थाई हाई स्लिट गाउन पहना था, जिसमें पीछे लॉन्ग ट्रेल नजर आई. ऑफ शोल्डर प्लंज नेकलाइन वाले इस गाउन की स्लिट इतनी बड़ी थी कि वह उर्फी जावेद की कमर तक आ रही थी. उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक दिन में हमने इस लुक को तैयार किया है. मैं अपनी टीम की आभारी हूं कि उन्होंने मेरे लिए इतनी मेहनत की और मुझे यह शानदार लुक दिया. मेरा लुक फिल्मफेयर अचीवर्स नाइट के दौरान यह रहा." इस वीडियो को उर्फी जावेद ने होटल की बालकनी में शूट किया. इससे पहले उर्फी जावेद ने फैन्स को अपडेट दिया था कि उनका इस बार फिल्मफेयर में लुक काफी खास होने वाला है. वह खुद इसे तैयार कर रही हैं, क्योंकि आखिरी मोमेंट पर उनके डिजाइनर ने उन्हें धोखा दे दिया. 

उर्फी जावेद ने बाद में खुद अपनी ड्रेस स्टिच करनी शुरू की थी. फैन्स से एक्ट्रेस ने वादा किया था कि वह उनके सामने कुछ खास पेश करेंगी और हुआ भी वही. इस सेलिब्रेशन में राखी सावंत भी नजर आईं. राखी ने भी ब्लैक कलर का गाउन कैरी किया था. बता दें कि उर्फी जावेद इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव हैं. वह अक्सर अपने लुक्स और DIY वीडियो शेयर करती रहती हैं. साथ ही नए-नए ट्रेंड्स में भी अपना हाथ आजमाती हैं. अक्सर उनके पोस्ट वायरल भी होते हैं.

Advertisement

अपने हर लुक को प्लान करती हैं उर्फी जावेद, बोलीं- मैं हर तरह से OTT हूं

'बिग बॉस' की बात करें तो शो के ओटीटी वर्जन में उर्फी जावेद ने शिरकत की थी. हालांकि, वह कुछ ही समय में घर से बाहर हो गईं. शो में जीशान खान के साथ उर्फी का कनेक्शन बना था. उर्फी जावेद अपने काम को लेकर कम, बल्कि अपने ड्रेसेज को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. पिछले कुछ समय में उर्फी ने अपनी यूनिक फैशन स्टाइल से कइ लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement