टीवी के चर्चित शो "मेरे साईं, श्रद्धा और सबुरी" बाबा दर्शकों को हमेशा पसंद आता रहा है. इस शो में साईं का रोल करने वाले अबीर सूफी को बहुत पसंद भी किया जाता है. लेकिन साईं बाबा शो पसंद करने वाले फैंस के लिए एक बुरी खबर है. शो में साईं का रोल निभाने वाले अबीर सूफी शो को छोड़ रहे हैं.
अबीर सूफी ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में बताया कि शो छोड़ने का फैसला मेकर्स और मैंने मिलकर लिया है. शो छोड़ने की वजह है. शो में आगे साईं को बूढ़ा दिखाया जाना है, मुझे लगता है ये रोल कोई सीनियर आर्टिस्ट कर सकता है.
अबीर सूफी ने कहा, "बूढ़े व्यक्ति के किरदार में हमेशा फिजिकल मैच्योरिटी की जरूरत होती है. मुझे नहीं लगता है कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं."
अबीर ने कहा, "अब समय आ गया है, शो को छोड़ना सही है. मुझे खुशी है कि मेकर्स ने मेरी बात को समझा. हालांकि मुझे काफी उदासी है कि लंबे समय तक हिस्सा होने के बाद इसे छोड़ रहा हूं."
अबीर ने भविष्य के प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि मैं सबसे पहले आराम करूंगा फिर काम, कोई नया प्रोजेक्ट करूंगा.
उधर, खबर यह भी है कि साईं बाबा शो में तुषार दालवी साईं के रोल में नजर आने वाले हैं. उनका नाम साईं के रोल के लिए फाइनल भी हो चुका है.
बता दें साईं बाबा शो सोनी टीवी का सबसे चर्चित शो है.
aajtak.in