अबीर सूफी ने छोड़ा 'मेरे साईं श्रद्धा और सबुरी', अब ये एक्टर निभाएगा रोल

टीवी के चर्च‍ित शो मेरे साईं श्रद्धा और सबुरी बाबा दर्शकों को हमेशा पसंद आता रहा है. इस शो में साईं का रोल करने वाले अबीर सूफी को बहुत पसंद भी किया जाता है. लेकिन साईं बाबा शो पसंद करने वाले फैंस के लिए एक बुरी खबर है.

Advertisement
अबीर सूफी अबीर सूफी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

टीवी के चर्च‍ित शो "मेरे साईं, श्रद्धा और सबुरी" बाबा दर्शकों को हमेशा पसंद आता रहा है. इस शो में साईं का रोल करने वाले अबीर सूफी को बहुत पसंद भी किया जाता है. लेकिन साईं बाबा शो पसंद करने वाले फैंस के लिए एक बुरी खबर है. शो में साईं का रोल निभाने वाले अबीर सूफी शो को छोड़ रहे हैं.

Advertisement

अबीर सूफी ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में बताया कि शो छोड़ने का फैसला मेकर्स और मैंने मिलकर लिया है. शो छोड़ने की वजह है. शो में आगे साईं को बूढ़ा दिखाया जाना है, मुझे लगता है ये रोल कोई सीनियर आर्ट‍िस्ट कर सकता है.

अबीर सूफी ने कहा, "बूढ़े व्यक्ति के किरदार में हमेशा फिजिकल मैच्योरिटी की जरूरत होती है. मुझे नहीं लगता है कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं."

अबीर का कहना है कि मेरे साईं शो ने मुझे बनाया है, मैं आज जो भी हूं उसी शो की बदौलत हूं. मैं शो को छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता था. मुझे स्क‍िन और बैक इश्यू है. शो को चाहता तो पहले भी छोड़ सकता था लेकिन बीच में शो को छोड़ना सही नहीं है.

अबीर ने कहा, "अब समय आ गया है, शो को छोड़ना सही है. मुझे खुशी है कि मेकर्स ने मेरी बात को समझा. हालांकि मुझे काफी उदासी है कि लंबे समय तक हिस्सा होने के बाद इसे छोड़ रहा हूं."

Advertisement

अबीर ने भविष्य के प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि मैं सबसे पहले आराम करूंगा फिर काम, कोई नया प्रोजेक्ट करूंगा.

उधर, खबर यह भी है कि साईं बाबा शो में तुषार दालवी साईं के रोल में नजर आने वाले हैं. उनका नाम साईं के रोल के लिए फाइनल भी हो चुका है.

बता दें साईं बाबा शो सोनी टीवी का सबसे चर्च‍ित शो है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement