तनाज ईरानी हुईं कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- प्रार्थना करती हूं कोई और संक्रमित न हुआ हो

तनाज ने लिखा- पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव. मैं प्रार्थना कर रही हूं कि मैंने किसी को संक्रमित नहीं किया हो. बख्तियार ईरानी थैंक्यू इतने कूल, अंडरस्टैंडिंग और सपोर्टिव होने के लिए. लव यू.

Advertisement
तनाज इरानी तनाज इरानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

एक्ट्रेस तनाज ईरानी जो कि इन दिनों शो अपना भी टाइम आएगा में नजर आ रही हैं, कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने प्रार्थना की है कि उनकी वजह से कोई और संक्रमित नहीं हुआ हो.

तनाज ने सोशल मीडिया शेयर की फोटोज
तनाज ने लिखा- पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव. मैं प्रार्थना कर रही हूं कि मैंने किसी को संक्रमित नहीं किया हो. बख्तियार ईरानी थैंक्यू इतने कूल, अंडरस्टैंडिंग और सपोर्टिव होने के लिए. लव यू. #covid_19 #positive #fever #weakness #dull #headache #praying #familyfirst.

Advertisement

इसी के साथ उन्होंने स्माइल करते हुए फोटोज भी शेयर की हैं. वो इस परिस्थिति में भी पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हैं.


देखें: आजतक LIVE TV

वहीं तनाज के पति बख्तियार ईरानी ने लिखा- ये दुखद है लेकिन सच है. तनाज कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जो भी आर्टिस्ट शूट पर हैं इसे हल्के में न लें. मास्क हमेशा नाक और मुंह को कवर करते हुए पहने. ध्यान रखे. अगर आप किसी को गलत तरीके से मास्क पहने देखते हैं तो उसे गाइड करें. (ये मेरा काम नहीं है वाला एटिट्यूड सही नहीं है.)
 

वर्क फ्रंट पर तनाज, कहां हम कहां तुम, बड़ी दूर से आए हैं, मिले जब हम तुम, ये मेरी लाइफ है, जबान संभालकर जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो कई फिल्मों में भी दिख चुकी हैं. फिल्म कहो ना प्यार है, हमारा दिल आपके पास है, रहना है तेरे दिल में, मैं प्रेम की दीवानी हूं, कुछ न कहो, 36 चाइना टाउन, मान गए मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों में नजर आईं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement