काम नहीं मिलने से परेशान पट‍ियाला बेब्स फेम अन‍िरुद्ध दवे, ऐसे मांग रहे काम

टीवी एक्टर अन‍िरुद्ध दवे काफी दिनों से बिना काम के हैं. लॉकडाउन के पहले वे जिस शो में थे, उसमें लीप की वजह से उन्हें हटा दिया गया था. इससे पहले क‍ि कोई नया शो मिलता, देश में लॉकडाउन लग गया.

Advertisement
अन‍िरुद्ध दवे अन‍िरुद्ध दवे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

पट‍ियाला बेब्स फेम टीवी एक्टर अन‍िरुद्ध दवे इन दिनों काम के अभाव से जूझ रहे हैं. काम ना मिलने से परेशान अन‍िरुद्ध ने ट्वीट कर निर्देशकों और लेखकों से काम मांगा. दरअसल, लॉकडाउन से पहले अन‍िरुद्ध सीरियल पट‍ियाला बेब्स में लीप की वजह से हट चुके थे. इसके बाद तो लॉकडाउन ही लग गया. ऐसे में वे घर में बेरोजगारी की समस्या के साथ फंस गए हैं.

Advertisement

अन‍िरुद्ध दवे ने ट्वीट किया- 'लेखक और निर्देशक ही लिखते हैं किस्मत कलाकार की, भगवान तो स्वयं फुरसत में हैं, काम चाहिए, बहुत दिन हो गए हैं.' दरअसल, उन्होंने यह ट्वीट एक कास्ट‍िंग कंपनी जो घर बैठे ऑड‍िशन देने का मौका दे रही है, पर ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है. लंबे समय तक काम नहीं होने के कारण एक्टर ने अपनी परेशानी इस ट्वीट के जर‍िए जाहिर की है.

इन टीवी सीरियल्स में कर चुके हैं काम

अन‍िरुद्ध ने पट‍ियाला बेब्स के अलावा भी कई शोज किए हैं. उन्होंने 2008 में राजकुमार आर्यन से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो रहने वाली महलों की, मेरा नाम करेगी रोशन, फुलवा, रुक जाना नहीं, आज की हाऊस वाइफ सब जानती है, यू है आश‍िकी, इश्क किल्स, बंधन, यम हैं हम, सूर्यपुत्र कर्ण, जांबाज सिंदबाद, बस थोड़े से अनजाने, अनटचेबल्स, जिंदाबाद में काम किया. इतना ही नहीं वे जी 5 पर प्रसारित होने वाले शो 'छोरियां छोरों से कम नहीं होती' में भी सतीश कौश‍िक के साथ काम किया है.

Advertisement

अन‍िरुद्ध टीवी का एक उभरता चेहरा हैं, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से उनके कर‍ियर पर ब्रेक लग गया है. वे चाहते हुए भी अभी ना तो बाहर निकल सकते हैं और ही किसी शो की शूट‍िंग अभी शुरू होने वाली है. महाराष्ट्र में पहले ही कोरोना का प्रकोप बहुत ज्यादा है. ऐसे में वहां अभी लॉकडाउन से राहत के आसार ना के बराबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement