पॉपुलर एक्ट्रेस जया भट्टाचार्या सीरियल 'थपकी प्यार की 2' में अपने किरदार वीना देवी सिंघानिया के कारण घर-घर में जानी जाती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जया भट्टाचार्या ने अपने स्ट्रगल, लाइफ और उनपर आने वाली फेक न्यूज को लेकर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि जब वह बहुत छोटी थीं तो वह एक क्लासिकल वोकलिस्ट और कथक डांसर थीं. साल 1988 में इन्होंने डांस और कथक म्यूजिक को अलविदा कहते हुए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
जया ने बताया किस्सा
ई-टाइम्स संग बातचीत में जया ने कहा कि मैं हाल ही में 50 साल की हुई हूं. लाइफ के शुरुआती दिनों में ही मैंने तय कर लिया था कि मैं हमेशा ग्राउंडेड रहूंगी, फिर चाहे मैं कितनी भी सक्सेसफुल क्यों न हो जाऊं. मैं किसी भी इंसान को या लोगों को प्लीज नहीं कर सकती. मैंने हमेशा से ही वही दिखाने में यकीन रखा है जो मैं हूं. इसके साथ ही जया से पूछा गया कि एक समय ऐसा आया था जब उनको लेकर मीडिया में काफी बातें बनने लगी थीं और कहा जा रहा था कि वह बैंकरप्ट हो चुकी हैं.
जया ने कहा कि मेरे लिए वह समय बहुत मुश्किलों भरा था. मैं डर गई थी. छह दिनों से मेरी मां वेंटिलेटर पर थीं और मेरे लिए यह बहुत परेशानी का समय था. वह रिस्पॉन्ड ही नहीं कर रही थीं. मैं आईसीयू से बाहर आई पानी पीने के लिए और एक लेडी जर्नलिस्ट का मुझे फोन आया. उन्होंने मेरे से पूछा कि हमें पता लगा है कि आपकी मां का निधन हो गया है. यह एकदम एग्जेक्ट शब्द थे.
'थपकी प्यार की' का बदलेगा रंग, लीप लेगा शो
जया कहती हैं कि आप सोचिए, कोई इंसान मुश्किल समय से गुजर रहा है और उससे ये बातें पूछी जा रही हैं. एक तरीका होता है बात करने का. आप एकदम से ऐसे नहीं पूछ सकते हैं. मैं परेशान हो गई थी, क्योंकि आप सुनते हैं कि अस्पताल के लोग मरे हुए इंसान को रखते हैं और उसका इलाज करते रहते हैं, केवल पैसे बनाने के लिए. मैं इतना डर गई थी कि मैंने अपना व्हॉट्सएप तक खोलना बंद कर दिया था, क्योंकि लोग मुझे मैसेज करने लगे थे. वे मेरे से पूछ रहे थे कि क्या मुझे आर्थिक जरूरत है? जया ने कहा कि कई लोग ऐसे भी थे जो मुझे कह रहे थे कि अगर उन्हें पैसे नहीं चाहिए तो भी वह मेरे से मिलने आ सकते हैं. मैंने एक मैसेज किया कि मेरे पास पैसे हैं और मेरा दिवाला नहीं निकला है. सीरियल के पहले सीजन से मैंने पैसे कमाए थे. मैं पैसे जोड़ रही थी, जहां मैं स्ट्रीट डॉग्स और जानवरों के लिए घर बना सकूं.
aajtak.in