VIDEO: जब प्लेन में प्रार्थना कर रही थीं तारा और अनन्या ने दिए थे फनी एक्सप्रेशन्स

जहां अनन्या प्लेन में काफी कंफर्टेबल नजर आ रही हैं वही तारा प्लेन के चलने पर काफी परेशान महसूस करती हैं और हाथ जोड़कर और आंखें बंदकर प्रार्थना करते हुए देखी जा सकती हैं.

Advertisement
अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अनन्या पांडे, टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया

दिल्ली आजतक

  • नई दिल्ली ,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी. पहली ही फिल्म में अनन्या पांडे काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रही थीं. इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया था और अनन्या के साथ इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी नजर आए थे. इस फिल्म की रिलीज को एक साल हो चुका है और अनन्या ने इसे सेलेब्रेट भी किया है. हाल ही में अनन्या और तारा का उसी दौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

तारा और अनन्या को प्लेन में बैठे हुए देखा जा सकता है. जहां अनन्या प्लेन में काफी कंफर्टेबल नजर आ रही हैं वही तारा प्लेन के चलने पर काफी परेशान महसूस करती हैं और हाथ जोड़कर और आंखें बंदकर प्रार्थना करते हुए देखी जा सकती हैं. तारा के ऐसे हालात देखने के बाद अनन्या भी उनके हालात देख फनी एक्सप्रेशन्स देती हैं. 

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी अनन्या और तारा

वर्कफ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया की अगली फिल्म तड़प है. इस फिल्म में वे सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के साथ काम कर रही हैं. ये फिल्म तेलुगू फिल्म आरएक्स 100 का रीमेक है. वही अनन्या पांडे फिल्म खाली पीली में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर नजर आएंगे. इस फिल्म को मकबूल खान डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा अनन्या, दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी एक दिलचस्प प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement