तारक मेहता की बबीता जी ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, फैन्स को दिखाया 'रियल लाइफ पार्टनर'

इस शो का हर किरदार दर्शकों के दिल के करीब है. शो में मुनमुन दत्ता, बबीता जी की भूमिका में नजर आती हैं जो अय्यर की पत्नी भी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने फैन्स से अपने रियल लाइफ पार्टनर को रूबरू कराया है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है.

Advertisement
मुनमुन दत्ता मुनमुन दत्ता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • मुनमुन ने शेयर किया वीडियो
  • फैन्स को बताया अपना रियल लाइफ पार्टनर

टीवी की दुनिया का सबसे लंबे समय तक चलते रहने वाला शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है. इस शो का हर किरदार दर्शकों के दिल के करीब है. शो में मुनमुन दत्ता, बबीता जी की भूमिका में नजर आती हैं जो अय्यर की पत्नी भी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने फैन्स से अपने रियल लाइफ पार्टनर को रूबरू कराया है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुनमुन दत्ता हल्क के साथ नजर आ रही हैं. एक तरह के इस कार्टून के साथ मुनमुन दत्ता प्रश्न और उत्तर राउंड खेल रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए मुनमुन दत्ता ने लिखा, "आखिरकार मैंने अपने पार्टनर के साथ यह ट्रेंड पूरा कर ही लिया." बता दें कि मुनमुन दत्ता और शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अंदकत के रिलेशनशिप में रहने की अफवाहें फैली थीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए रिलेशनशिप की खबर को झूठा बताया था. 

मुनमुन ने लिखा था, "आगे बढ़ते हैं. सकारात्मक चीजों की ओर. जियो और जीने दो. प्यार, शांति और स्वास्थ्य सभी के लिए. जय श्री राम. गणपति बप्पा मोरिया. जय माता दी." मुनमुन ने आगे लिखा था कि आप लोगों को काल्पनिक खबरें लगाने का अधिकार किसने दिया है. आप लोग किसी के भी बारे में बिना उनकी अनुमति के खबरें कैसे लिख सकते हैं. आप लोगों के कारण जो मानसिक वेदना होती है, इसका दोषी कौन है. 

Advertisement

टप्पू-बबीता जी के अफेयर की चर्चा, यूजर्स को याद आए जेठालाल, मीम्स की आई बाढ़

उन्होंने आगे लिखा, "आप लोग किसी की अंतिम यात्रा पर टीआरपी के लिए किसी के बेटे या किसी के प्यार के खो जाने पर दुखी महिला के चेहरे पर कैमरा लगाने से नहीं रुकते. आप लोग अपनी खबरों को सेंसेशनल बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, लेकिन क्या आप लोग उनके जीवन में आई परेशानियों के लिए जिम्मेदारी लेंगे, अगर नहीं तो आप लोगों को अपने आप पर शर्म आनी चाहिए."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement