टीवी पर वापसी को तैयार Swapnil Joshi, साल 2022 में मचाएंगे धमाल

टीवी और थिएटर की दुनिया में यह कदम रखने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वप्निल जोशी ने कहा कि मुझे टीवी बेहद पसंद है. हालांकि, पिछले कुछ समय से मैं इससे दूर हूं, लेकिन मैं हूं एक टीवी प्रोडक्ट ही.

Advertisement
स्वप्निल जोशी स्वप्निल जोशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • स्वप्निल जोशी कर रहे टीवी पर कमबैक
  • साल 2022 होने वाला है स्पेशल

टीवी के एतिहासिक सीरियल 'उत्तर रामायण' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट स्वप्निल जोशी नजर आए थे. पिछले कई सालों से यह स्क्रीन से दूर हैं. साल 2022 में यह अब वापसी के लिए तैयार हैं. टीवी और थिएटर की दुनिया में यह कदम रखने वाले हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वप्निल जोशी ने कहा कि मुझे टीवी बेहद पसंद है. हालांकि, पिछले कुछ समय से मैं इससे दूर हूं, लेकिन मैं हूं एक टीवी प्रोडक्ट ही. 

Advertisement

साल 2022 का किया स्वागत
स्वप्निल जोशी ने आगे कहा कि साल 2022 में मैं मराठी थिएटर में वापसी करने वाला हूं. मुझे हमेशा से ही लगता आय़ा है कि थिएटर एक ऐसी चीज है जो आपको बतौर आर्टिस्ट निखारती है. आपकी स्किल्स को बेहतर करती है. पिछले आठ सालों से मैंने थिएटर नहीं किया है. शायद इस साल मैं एक मराठी प्ले करूं या फिर टीवी सीरीज में नजर आऊं. टीवी हमेशा से ही मेरा पहला प्यार रहा है. मैं तीन से चार साल में इसपर वापसी को लेकर हमेशा से ही एक्साइटेड रहा हूं. 

स्वप्निल जोशी के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह इस साल काम करने वाले हैं. वह कहते हैं कि इस साल मैं अलग तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाला हूं. मेरे लिए यह एक मिक्स्ड बैग होगा. मेरे पास दो वेब शोज हैं और साल के शुरुआत में ही इनकी शूटिंग होनी है. जुलाई-अगस्त के महीने में ये प्रसारित किए जाएंगे. मेरी दो फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. उम्मीद करता हूं कि ये थिएटर्स में रिलीज होंगी. एक बड़ी फिल्म है और दूसरी छोटी, लेकिन दोनों ही मेरे दिल के करीब हैं. इन दोनों में ही मेरी अहम भूमिका नजर आएगी. 

Advertisement

दो बार शादी के बंधन में बंधे हैं टीवी के श्रीकृष्ण, संयोग से दोनों ही पत्नियां डेंटिस्ट

पर्सनल लाइफ की बात करें तो स्वप्निल जोशी की दो शादी हुईं. दोनों ही सक्सेसफुल नहीं हो पाईं. स्वप्निल की पहली शादी साल 2005 में हुई थी. ये शादी साल 2009 तक चली. स्वप्निल की पहली पत्नी का नाम अपर्णा जोशी था. उनकी दूसरी शादी साल 2011 में हुई. दूसरी पत्नी का नाम लीना आराध्ये था. ज्यादातर फैन्स यह बात नहीं जानते हैं कि स्वप्निल की दोनों ही पत्नियां डेंटिस्ट हैं. स्वप्निल की पहली पत्नी से उनका तलाक क्यों हुआ यह तो कभी पब्लिकली नहीं बताया गया, लेकिन एक इंटरव्यू में स्वप्निल ने कहा था कि हमने एक दूसरे को छोड़ा नहीं है बस प्यार ने हमें छोड़ दिया है. बस चीजें ठीक नहीं हो रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement