प्रेग्नेंट चारू असोपा ने शेयर किया डांस वीडियो, यूजर्स बोले- हील्स मत पहनो

चारू असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें रील्स वीडियो बनाना काफी पसंद है. चारु अपने फोटोशूट की वजह से भी लाइमलाइट में रहती हैं. उनका यूट्यूब अकाउंट भी है जहां वे अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातें और अनुभव इन दिनों शेयर कर रही हैं.

Advertisement
चारु असोपा चारु असोपा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी फेज को चारू असोपा जमकर एंजॉय कर रही हैं. चारू असोपा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अक्षय कुमार की फिल्म ऐतराज के सुपहरिट सॉन्ग गिला गिला पर थिरक रही हैं. वीडियो में चारु का बेबी बंप भी फ्लॉन्ट हो रहा है.

चारू असोपा को मिली हील्स ना पहनने की सलाह
चारू ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- प्रेग्नेंसी एक बीमारी नहीं है. ये एक महिला का पुनर्जन्म है. इस समय को एंजॉय करो लेकिन सेफ्टी के साथ. चारु की इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. जिस तरह चारु प्रेग्नेंसी में एंजॉय कर रही हैं, उससे फैंस काफी इंप्रेस हैं. वीडियो में चारु हील्स पहनकर डांस कर रही हैं. इसलिए कई यूजर्स उन्हें सावधानी बरतने को भी कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- प्लीज आप हील्स नहीं पहनो, ये बेबी के लिए ठीक नहीं है. चारू को हील्स ना पहने की सलाह कई यूजर्स देते नजर आए.

Advertisement

Ray Trailer रिलीज, सत्यजीत रे की 4 बेमिसाल कहानियों का दिखेगा फ्यूजन
 

चारू असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें रील्स वीडियो बनाना काफी पसंद है. चारु अपने फोटोशूट की वजह से भी लाइमलाइट में रहती हैं. उनका यूट्यूब अकाउंट भी है जहां वे अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातें और अनुभव इन दिनों शेयर कर रही हैं.

रोमांटिक मूड में मीरा राजपूत, पति शाहिद कपूर के फैन मेड वीडियो को शेयर कर कहा ये

चारु की प्रेग्नेंसी की खबर के बारे में जानकर उनके घरवाले काफी खुश हैं. सुष्मिता सेन की भी खुशी का ठिकाना नहीं है. उनके बच्चे भी घर में छोटे मेहमान के आने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. चारु असोपा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैंस को ये गुडन्यूज दी थी. चारु की डिलीवरी नवंबर में होनी है. चारु ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कहा था कि वे काफी समय से ट्राई कर रहे थे. लेकिन जब रिजल्ट पॉजिटिव आया तो उन्हें इसपर यकीन ही नहीं हुआ.  वे बाथरूम से 10-15 मिनट तक बाहर ही नहीं निकलीं. राजीव और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अपनी खुशी कैसे जाहिर करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement