दिवाली की तैयारियों में जुटीं एक्ट्रेस मनीषा पुरोहित, शेयर की खास पकवानों की रेसिपी

इन दिनों देशभर में दिवाली की धूम मची हुई है. इस खास त्योहार को मनाने के लिए आम जनता से लेकर टीवी और फिल्मी सितारे भी खास तैयारियां कर रहे हैं. सीरियल 'सुमन इंदौरी' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मनीषा पुरोहित भी दिवाली के त्योहार को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो क्या-क्या तैयारियां कर रही हैं.

Advertisement
मनीषा पुरोहित मनीषा पुरोहित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

दिवाली का त्योहार बस चंद दिन दूर है. ऐसे में इन दिनों देशभर में दिवाली की धूम मची हुई है. इस खास त्योहार को मनाने के लिए आम जनता से लेकर टीवी और फिल्मी सितारे भी खास तैयारियां कर रहे हैं. सीरियल 'सुमन इंदौरी' में नजर आ रहीं एक्ट्रेस मनीषा पुरोहित भी दिवाली के त्योहार को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. 'सास बहू और बेटियां' की टीम ने मनीषा संग खास मुलाकात करके ये जानने की कोशिश की कि आखिर एक्ट्रेस किस तरह दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारियां कर रही हैं. 

Advertisement

कैसी चल रही हैं एक्ट्रेस की दिवाली की तैयारियां?

'सास बहू और बेटियां' की टीम संग स्पेशल 'डे आउट' के दौरान बातचीत करते हुए मनीषा ने कहा- हर दिन हम शूटिंग करते हैं, ऐसे में तैयारी वाले मोड में आना काफी मुश्किल होता है. रात को 10 या 10.30 बजे तक हम लोग घर पहुंचते हैं. लेकिन फिर भी दिवाली के लिए कुछ-कुछ सोचकर रखा है. अभी शुरुआत की है चिवड़ा बनाने से. मिठाई मैं बाद में बनाऊंगी. 

त्योहारों के समय पर चीट मील लेने पर एक्ट्रेस बोलीं- मैं अब उस मुकाम पर हूं कि मेरा हर रोज ही चीट मील चलता है. डायटिंग मेरी लिस्ट में है ही नहीं. मैं हर दिन डाइट में चीट करती हूं. लेकिन हां, गरम पानी और नारियल पानी पीती हूं. मेरी उम्र 50 के पार हो चुकी है, इसलिए कोशिश करती हूं कि हर चीज को बैलेंस करके चलूं. लेकिन दिवाली हो या ना हो...खाने-पीने में मैं बिल्कुल परहेज नहीं करती. दिवाली जैसे खास मौके पर भी अच्छे से खाती हूं, खासकर मिठाइयां. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने शेयर की स्पेशल पकवानों की रेसिपी

मनीषा पुरोहित ने 'सास बहू और बेटियां' की टीम संग स्पेशल डे आउट के दौरान अपनी खास व्हाइट ढोकला और चटनी की रेसिपी भी शेयर की. इसके अलावा एक्ट्रेस ने फैंस को चिवड़ा की रेसिपी भी बताई.

मनीषा गुजरात की रहने वाली हैं. लेकिन काम की वजह से वो अब मुंबई में रहती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने बचपन की दिवाली की मजेदार यादें भी फैंस संग साझा कीं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वैसे तो आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड है, जो हमेशा चलती रहती है. लेकिन दिवाली के लिए वो खासतौर पर नए कपड़े, नई जूलरी खरीदती हैं. मनीषा ने ये भी कहा कि अभी तो उन्होंने सिर्फ दिवाली की तैयारी शुरू की है. अभी उन्हें घर को लाइटों और दीयों से सजाना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement