कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और उनके पति संकेत भोंसले की शादी अप्रैल में हुई थी. अब उनकी शादी को दो महीने हो गए हैं. लेकिन संकेत को कुछ कंफ्यूजन हो गई जिसकी वजह से उन्हें लगा कि उनकी शादी को तीन महीने हो गए हैं. बस इसी बात को जानकर उनकी पत्नी सुगंधा मिश्रा अपने पति से थोड़ा नाराज हो गई हैं.
पति से इस बात पर नाराज हुईं सुगंधा
सुगंधा ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वे संकेत से पूछ रही हैं कि कल क्या था. इसके जवाब में संकेत कहते हैं कल हमारी शादी को 3 महीने पूरे हो गए. फिर सुगंधा कहती हैं 3 नहीं दो महीने. कैसा इंसान है ये. इसे तो 1 महीना एक्स्ट्रा लग रहा है. कैसा है यार इसने एक महीना ज्यादा जोड़ दिया. बहुत बुरा है ये. इसके बाद संकेत जवाब देते हैं कि वे एनिवर्सरी जल्दी लाने की कोशिश कर रहे हैं.
'आप लोग मेरे घर से चले जाएं' हॉलीवुड स्टार को फैंस से क्यों कहना पड़ा?
ये वीडियो शेयर करते हुए सुगंधा मिश्रा ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी सेकंड मंथ एनिवर्सरी. सुगंधा के इस पोस्ट पर संकेत ने कमेंट करते हुए लिखा- आदमी आदमी ही होता है. संकेत और सुगंधा को फैंस शादी के दो महीने पूरे करने पर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर संकेत और सुगंधा अपने फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं. दोनों की जोड़ी और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर फैंस को काफी एंटरटेनिंग लगता है.
जहां कभी किराये के एक कमरे में रहीं नेहा कक्कड़, आज वहीं बनाया बंगला
सुगंधा और संकेत की शादी प्राइवेट थी. जिसमें सिर्फ करीबी लोग और दोस्त शामिल हुए थे. ये शादी लुधियाना में हुई थी. कपल ने अपनी शादी के प्री-वेडिंग फोटोशूट के साथ अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था. सुगंधा और संकेत कई टीवी शोज में काम कर रहे हैं. सुगंधा और संकेत दोनों ने कपिल शर्मा शो में काम किया है. वे दोनों ही टीवी वर्ल्ड के जाने माने कॉमेडियन हैं. सुगंधा अपनी मिमिक्री के लिए भी फेमस हैं.
aajtak.in