शादी के बाद वेकेशन एंजॉय कर रहे सुगंधा-संकेत, वायरल हो रहीं फोटोज

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा 26 अप्रैल 2021 को संकेत संग शादी के बंधन में बंधी. शादी के बाद कपल हनीमून के लिए नहीं जा पाए थे, द कपिल शर्मा शो की प्रसिद्धि सुगंधा मिश्रा और उनके पति संकेत भोसले हाल ही में एक एक छोटी सी जगह पर वेकेशन के लिए गए हैं दोनों. जहां उन्होंने गार्डनिंग का आनंद लिया है. जिसकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Advertisement
सुगंधा-संकेत सुगंधा-संकेत

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा  26 अप्रैल 2021 को संकेत संग शादी के बंधन में बंधी. शादी के बाद कपल हनीमून के लिए नहीं जा पाए थे, द कपिल शर्मा शो की प्रसिद्धि सुगंधा मिश्रा और उनके पति संकेत भोसले हाल ही में एक एक छोटी सी जगह पर वेकेशन के लिए गए हैं दोनों. जहां उन्होंने गार्डनिंग का आनंद लिया है.  जिसकी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.   

Advertisement

सुगंधा-संकेत ने शेयर की तस्वीरें और वीडियो 
सुगंधा ने कई स्टोरीज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जहां दोनों को एक जंगल से गुजरते हुए और फिर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने अपने आउटिंग से तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें से एक तस्वीर में संकेत अपनी पत्नी को प्यारा सा कैप्शन डेडिकेट करते हैं. पिक्चर को शेयर करते हुए संकेत ने कैप्शन में लिखा, "बीवी हो तो ऐसी" फोटो में देखा जा सकता है सुगंधा गार्डनिंग करती नजर आ रही हैं, जिसका वह काफी आनंद ले रही हैं.

इतना ही नहीं रास्ते में सुगंधा ने एक मजेदार रील पोस्ट की, जिसमें संकेत उन्हें कहते हैं कि वे अब शादीशुदा हैं और सुगंधा को संकेत से 'आप' करके बात करनी चाहिए. उनका जवाब देते हुए सुगंधा मजाकिया अंदाज में कहती हैं, 'शट अप' कॉमेडियन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "ऑलवेज रिस्पेक्ट योर हसबैंड"

Advertisement

बालिका वधू की आनंदी का गॉर्जियस फोटोशूट, देखें फोटोज

ससुराल में सेलिब्रेट किया बर्थडे 

आपको बता दें शादी के बाद सुगंधा ने ससुराल में 23 मई 2021 को अपना बिर्तडाय सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके सुगंधा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह अपने सास-ससुर और पति संकेत के साथ केक काटती दिखाई दी थीं. तस्वीरों में कपल एक दूसरे को केक लगाते नजर भी आए थे, दोनों की बॉन्डिंग फैंस को भी बेहद पसंद आती है. सुगंधा के जन्मदिन पर उनका ससुराल काफी अच्छे से डेकोरेटेड था, जहां बहुत सारे बलून, फ्रिल्स और हैप्पी बर्थडे का टैग लगा हुआ था. 

डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो

मालूम हो, संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा की शादी 26 अप्रैल को जालंधर में हुई थी. कोरोना की वजह से उनकी शादी में केवल करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे. शादी के बाद सुगंधा ने फोटो शेयर कर लिखा था- 'और इसी के साथ डॉक्टर संकेत भोसले तुम्हारी जिंदगी, मेरे रूल्स."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement